Manoj Bajpayee Visit To Neem Karoli Baba: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी नई फिल्म जुगनुमा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों और क्रिटिक्स से तारीफें बटोर रही है।
Manoj Bajpayee Visit To Kainchi Dham: मनोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह नीम करोली बाबा के कैंची धाम की यात्रा उनकी जिंदगी और करियर दोनों का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।
बेचैनी से मिली राहत Manoj Bajpayee
मनोज ने खुलासा किया कि एक वक्त पर उन्हें लगा कि बतौर एक्टर उनका सफर खत्म हो रहा है। द फैमिली मैन के पहले सीजन से पहले तक उन्होंने करीब एक साल तक कोई काम नहीं किया था। उस दौरान वह बेचैनी और आत्म-संशय से गुजर रहे थे।
इसी बीच डायरेक्टर राम रेड्डी के साथ उन्होंने कैंची धाम जाने का निर्णय लिया। मनोज ने कहा –
“हमने बाबाजी की गुफा तक चढ़ाई की, वहां ध्यान लगाया और कुछ जादुई हुआ। लौटते वक्त हम दोनों को महसूस हुआ कि हमें हमारी फिल्म मिल गई है।”
- संबंधित खबरें Manoj Bajpayee की पत्नी शबाना रजा ऐसा क्यों कहा बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल जैसा है, एक्टर ने किया खुलासा
- Steve Jobs और नीम करोली बाबा: जानें कैंची धाम यात्रा और एप्पल लोगो से जुड़ा किस्सा
- Inspector Zende रिव्यू: मनोज बाजपेयी का दमदार पुलिस ड्रामा, सर्भ संग बिल्ली-चूहे का खेल, जानें कैसी है ‘इंस्पेक्टर
‘जुगनुमा’ का जन्म कैंची धाम से
मनोज बाजपेयी के अनुसार, उस यात्रा ने उन्हें आंतरिक शांति और स्पष्टता दी। उन्होंने कहा –
“उस पल ने मुझे वो जवाब दिए जिनकी तलाश थी। यह वैराग्य का अनुभव था। फिल्म का नायक भी इसी संघर्ष से गुजरता है – जब आप चीजों को छोड़ते हैं, तभी असली मुक्ति मिलती है। सच कहूं तो, कैंची धाम ने हमें ‘जुगनुमा’ दी।”
View this post on Instagram
‘जुगनुमा’ की स्टार कास्ट
फिल्म जुगनुमा में मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हीरल सिद्धू, अवन पुकोट और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
इसके अलावा, Manoj Bajpayee की एक और फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है।
- और पढ़ें Trisha Kar Madhu reel video viral: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का डांस वीडियो वायरल, के बाद MMS विवाद फिर चर्चा में
- Xiaomi 14 Civi अब शानदार ऑफर, Great Indian Festival में मिल रहा है 16 हजार के डिस्काउंट में
- Best Smart TV Under 8000: मोबाइल से भी कम कीमत में खरीदें बड़ा साइज में Smart HD TV
- Makhana With Milk In Breakfast: सर्दी में नाश्ते में दूध के साथ खाएं मखाना खाने से, शरीर की ये कमियां हो जाएगी गायब, जाने तरीके