जीएसटी घटने के बाद Mahindra & Renault SUVs और कारें 1.56 लाख तक सस्ती, देखें पूरी लिस्ट

Mahindra car price cut 2025: अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं है। जीएसटी काउंसिल की हालिया बैठक में टैक्स स्लैब घटाने का बड़ा फैसला लिया गया.

Mahindra & Renault Cars Price Cut: जीएसटी घटने के बाद गाड़ियां हुईं सस्ती, ग्राहकों को मिल रहा सीधा फायदा
Mahindra SUVs सस्ती हुई, महिंद्रा कारों की नई कीमत

Renault car price cut 2025: जिसका सीधा असर अब ऑटो सेक्टर पर दिख रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और रेनॉ इंडिया दोनों ने अपनी गाड़ियों के दामों में बड़ी कटौती की है।

महिंद्रा की SUVs पर भारी कटौती

GST cut car prices India: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साफ कर दिया है कि जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इसी वजह से कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUVs पर दाम घटा दिए हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

महिंद्रा कारों में कितनी हुई कीमत की कमी:

  • बोलेरो/नियो – ₹1.27 लाख तक सस्ती
  • XUV3XO पेट्रोल – ₹1.40 लाख तक सस्ती
  • XUV3XO डीजल – ₹1.56 लाख तक सस्ती
  • थार 2WD (डीजल) – ₹1.35 लाख तक सस्ती
  • थार 4WD (डीजल) – ₹1.01 लाख तक सस्ती
  • स्कॉर्पियो क्लासिक – ₹1.01 लाख तक सस्ती
  • स्कॉर्पियो-N – ₹1.45 लाख तक सस्ती
  • थार रॉक्स – ₹1.33 लाख तक सस्ती
  • XUV700 – ₹1.43 लाख तक सस्ती

नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से देशभर की डीलरशिप और ऑनलाइन बुकिंग पर लागू हो चुकी हैं।

Renault कारें भी हुईं सस्ती

रेनॉ इंडिया ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए अपनी गाड़ियों की कीमत घटा दी है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी दरों में कमी का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

रेनॉ कारों में कितनी हुई कीमत की कमी:

क्विड – ₹55,095 तक सस्ती

ट्राइबर – ₹80,195 तक सस्ती

काइगर – ₹96,395 तक सस्ती

रेनॉ की नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से डिलीवर होने वाली सभी गाड़ियों पर लागू होंगी।

त्योहारों में बढ़ेगी मांग

रेनॉ इंडिया के एमडी वेंकटराम मामिलपल्ले का कहना है कि, “जीएसटी 2.0 का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है। इस कदम से हमारी गाड़ियां और ज्यादा किफायती होंगी और आने वाले त्योहारों में मांग में ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।”

ग्राहकों के लिए खुशखबरी

जीएसटी दर घटने से महिंद्रा और रेनॉ की गाड़ियां अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ती हो गई हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और त्योहारी सीजन में कार खरीदना पहले से आसान हो जाएगा। ऑटो सेक्टर में भी बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top