होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

62 और 52 साल के उम्र दूल्हा बने संजय मिश्रा और दुल्हन बनी Mahima Chaudhry… ये है ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’

Mahima Chaudhry ,Sanjay Mishra Wedding News:ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी और जाने-माने अभिनेता संजय मिश्रा दूल्हा-दुल्हन के अवतार में दिखाई दिए।

62 और 52 साल के उम्र दूल्हा बने संजय मिश्रा और दुल्हन बनी Mahima Chaudhry... ये है 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी'
Image Source By X

Durlabh Prasad Ki Doosri Shaadi:दोनों को इस रूप में देखकर लोगों की आंखें खुली रह गईं और सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या यह वाकई शादी की तस्वीरें हैं?

वायरल वीडियो ने बढ़ाया सस्पेंस

वीडियो में संजय मिश्रा शेरवानी पहनकर दूल्हे की तरह नज़र आए, जबकि महिमा चौधरी लाल दुल्हन के परिधान में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने पैपराज़ी से बात करते हुए मुस्कुराते हुए कहा—

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

“आप लोग शादी में नहीं आ पाए, लेकिन मिठाई खाकर जरूर जाना।”

इस एक लाइन ने लोगों को और उत्सुक कर दिया और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि कहीं महिमा ने दोबारा शादी तो नहीं कर ली?

Mahima Chaudhry और Sanjay Mishra शादी की असलियत क्या है?

फैंस की उलझन दूर करते हुए बता दें कि यह कोई असली शादी नहीं थी। यह वीडियो उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का हिस्सा था। फिल्म को प्रमोट करने के लिए दोनों कलाकारों ने यह अनोखा तरीका अपनाया और यह तुरंत वायरल हो गया।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

इस फिल्म में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी पति-पत्नी की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है। फिल्म में इनके साथ व्योम और पलक ललवानी भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे।

हाल ही में महिमा चौधरी ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी साझा किया था, जिसके बाद से दर्शक इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

रिलीज़ डेट अभी तय नहीं

फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी, हालांकि मेकर्स की तरफ से रिलीज़ डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। लेकिन प्रमोशनल स्टाइल देखकर साफ है कि यह एक अलग अंदाज़ की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होने वाली है।

नतीजा

महिमा चौधरी और Sanjay Mishra का यह प्रमोशनल वीडियो लोगों को चौंका जरूर गया, लेकिन साथ ही यह बता गया कि फिल्म का ह्यूमर और कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प हो सकता है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment