कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा,Kriti Sanon की कितनी संपति है? कैसे करती हैं कमाई

Kriti Sanon Net Worth 2025 : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कृति सेनन ने रियल एस्टेट में एक बड़ा निवेश किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने मुंबई के पाली हिल, बांद्रा वेस्ट स्थित सुप्रीम प्राण रेसिडेंशियल टावर में एक शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत ₹84.16 करोड़ है।

कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा,Kriti Sanon की कितनी संपति है? कैसे करती हैं कमाई

Kriti Sanon property investment ; यह लग्ज़री पेंटहाउस 14वीं और 15वीं मंज़िल पर बना है और इसकी सबसे खास बात है सी-फेसिंग व्यू, जहां से अरब सागर का शानदार नज़ारा दिखता है। पेंटहाउस का कुल एरिया 6,636 स्क्वायर फीट है, जिसमें 1,209 स्क्वायर फीट का टैरेस और छह पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कृति ने यह प्रॉपर्टी अपने और अपनी मां के नाम पर खरीदी है और इस पर ₹3.91 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।

पहले भी किया है रियल एस्टेट में निवेश

Kriti Sanon lifestyle : यह पहली बार नहीं है जब कृति ने प्रॉपर्टी में निवेश किया हो। साल 2024 में उन्होंने अलीबाग में 2,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था। इसके अलावा, बांद्रा वेस्ट में उनका 35 करोड़ रुपये का 4BHK अपार्टमेंट भी है।

100 करोड़ से ज्यादा की मालकिन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन की नेटवर्थ इस समय ₹100 करोड़ से अधिक है। फिल्मों से मिलने वाली कमाई के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिज़नेस से भी मोटी इनकम करती हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट फीस: प्रति ब्रांड लगभग ₹1 करोड़

सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम इनकम: सालाना ₹12–16 करोड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)

बिज़नेस वेंचर्स:

  • स्किनकेयर ब्रांड
  • क्लोदिंग ब्रांड
  • फिटनेस प्लेटफॉर्म
  • प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स

बॉलीवुड स्टार्स का नया ट्रेंड – रियल एस्टेट

कृति सेनन के साथ-साथ कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी रियल एस्टेट में भारी निवेश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

कृति सेनन का यह डुप्लेक्स पेंटहाउस न सिर्फ उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल की झलक देता है, बल्कि बताता है कि वह बॉलीवुड की सबसे स्मार्ट और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top