Kriti Sanon Net Worth 2025 : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कृति सेनन ने रियल एस्टेट में एक बड़ा निवेश किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने मुंबई के पाली हिल, बांद्रा वेस्ट स्थित सुप्रीम प्राण रेसिडेंशियल टावर में एक शानदार डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत ₹84.16 करोड़ है।
Kriti Sanon property investment ; यह लग्ज़री पेंटहाउस 14वीं और 15वीं मंज़िल पर बना है और इसकी सबसे खास बात है सी-फेसिंग व्यू, जहां से अरब सागर का शानदार नज़ारा दिखता है। पेंटहाउस का कुल एरिया 6,636 स्क्वायर फीट है, जिसमें 1,209 स्क्वायर फीट का टैरेस और छह पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं।
कृति ने यह प्रॉपर्टी अपने और अपनी मां के नाम पर खरीदी है और इस पर ₹3.91 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है।
पहले भी किया है रियल एस्टेट में निवेश
Kriti Sanon lifestyle : यह पहली बार नहीं है जब कृति ने प्रॉपर्टी में निवेश किया हो। साल 2024 में उन्होंने अलीबाग में 2,000 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था। इसके अलावा, बांद्रा वेस्ट में उनका 35 करोड़ रुपये का 4BHK अपार्टमेंट भी है।
100 करोड़ से ज्यादा की मालकिन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन की नेटवर्थ इस समय ₹100 करोड़ से अधिक है। फिल्मों से मिलने वाली कमाई के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स और बिज़नेस से भी मोटी इनकम करती हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट फीस: प्रति ब्रांड लगभग ₹1 करोड़
सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम इनकम: सालाना ₹12–16 करोड़
View this post on Instagram
बिज़नेस वेंचर्स:
- स्किनकेयर ब्रांड
- क्लोदिंग ब्रांड
- फिटनेस प्लेटफॉर्म
- प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स
बॉलीवुड स्टार्स का नया ट्रेंड – रियल एस्टेट
कृति सेनन के साथ-साथ कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी रियल एस्टेट में भारी निवेश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
कृति सेनन का यह डुप्लेक्स पेंटहाउस न सिर्फ उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल की झलक देता है, बल्कि बताता है कि वह बॉलीवुड की सबसे स्मार्ट और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं।
- और पढ़ें Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी ने शेयर किया ग्लोइंग स्किन और फिटनेस का राज, जानें उनकी स्पेशल माचा स्मूदी रेसिपी
- Mini phones: दुनिया के 5 सबसे छोटे मोबाइल फोन – मिनी साइज में बड़े फीचर्स, बड़े और अमीर लोग करते हैं यूज
- Vivo V60 रिव्यू: दमदार कैमरा और बैटरी वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, क्या खरीदना सही रहेगा?
- Ayurvedic tips for Anxiety: एंग्जाइटी और डिप्रेशन से भी छुटकारा दिलाएगा ये आयुर्वेद, आजमाकर देखें 7 अचूक उपाय
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025