Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने आज 21 मार्च 2025 को अपनी रिलीज के छह साल पूरे कर लिए हैं। साल 2019 में आई इस देशभक्ति से भरपूर फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
Akshay Kumar’s New Patriotic Film: इस खास मौके पर मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2’ की झलक शेयर की है और इसके बारे में बड़ी जानकारी देने का वादा किया है, जो कल यानी 22 मार्च को सामने आएगी।
अक्षय कुमार का ऐलान – ‘नई लड़ाई, जोश वही’
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ‘केसरी’ के दृश्यों की झलक दिखी। उन्होंने लिखा, ‘नया युद्ध, लेकिन वही जोश और वही आग!’ इस पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, और लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Kesari Chapter 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह
अक्षय के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का जोश देखते ही बन रहा है। किसी ने लिखा, ‘अक्षय कुमार का दौर कभी खत्म नहीं होगा’, तो कोई इसे ‘ब्लॉकबस्टर लोडिंग’ कह रहा है।
2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा थीं और यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 155.70 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
- ये भी पढ़ें Dupahiya Web Series Review 2025 : पंचायत और गुल्लक की टक्कर में आई एक नई वेब सीरीज, जानें कैसी है वेब सीरीज
- मेंटल हेल्थ कितना सही है या कितना नहीं, एक्ट्रेस Ada Sharma ने बताया मानसिक स्वास्थ्य जांचने का तरीका, देखें
कब रिलीज होगी ‘केसरी चैप्टर 2’?
इस बार ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगे। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसे होली 2025 पर लाने की योजना थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
हालांकि, इस बार की कहानी 2019 की ‘केसरी’ से अलग होगी। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
अब सबकी नजरें 22 मार्च की बड़ी अनाउंसमेंट पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘Kesari Chapter 2 से जुड़ी और अहम जानकारी साझा करेंगे।
- और पढ़ें Share Market में जबरदस्त उछाल! सेंसेक्स 76,350 के पार, निफ्टी ने छुआ 23,200 का आंकड़ा, इस तेजी के पीछे का हीरो कौन?
- Aadhaar-Voter ID Linking 2025 : PAN Card की तरह वोटर आईडी भी करना होगा आधार से लिंक, जानें कैसे होगा ये काम
- Jio vs Airtel ₹1199 Prepaid Plan Comparison: किसका प्लान है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?कंपनी दे रही अमेजन प्राइम और 22+ OTT
- 2025 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप म्यूचुअल फंड्स: SIP vs Lumpsum, ELSS और बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस
- Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे - October 13, 2025
- Male Menopause: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी होता है ‘मेनोपॉज’: एंड्रोपॉज से डरने की नहीं, समझने की है जरूरत - October 13, 2025
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice - October 7, 2025