Katrina Kaif Baby Bump । बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में थीं। फैंस भी बेसब्री से इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार कटरीना ने खुद सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज़ को कन्फर्म कर दिया है।
Vicky Kaushal Katrina Kaif Baby:एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर कर यह ऐलान किया कि वह और विक्की कौशल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।
Katrina Kaif ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो
कटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह पति विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं। विक्की ने प्यार से कटरीना के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है और कटरीना के चेहरे की चमक साफ दिख रही है।
फोटो शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा –
“हम अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने की ओर बढ़ रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा है।” इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी और ‘ॐ’ का चिन्ह भी डाला।
@
View this post on Instagram
बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस की शुभकामनाएं
कटरीना और विक्की की इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा – “मुझे खुशी के मारे चिल्लाना और रोना दोनों ही एक साथ आ रहा है। विक्की और कटरीना, आई लव यू गाइज।”
मिनी माथुर ने कॉमेंट किया – “चलो अब हम राहत की सांस ले सकते हैं।”
वरुण धवन ने कहा – “मेरा दिल प्यार से भर गया है।”
वहीं राजकुमार राव ने लिखा – “तुम दोनों को ढेर सारी बधाई।”
- संबंधित खबरें WPL स्टार एश्ले गार्डनर ने मोनिका राइट संग रचाई शादी, जानिए ऐसी तीन महिला क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने चुना फीमेल पार्टनर को लाइफ पार्टनर
- Janhvi Kapoor Networth: जान्हवी कपूर ने बताई 3 बच्चों की चाहत, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग क्यों हुआ नोकझोंक
- 18 साल की Vera Bedi की स्टाइल, लुक और सोशल मीडिया एक्टिविटी: जाने कौन हैं ये बला की खूबसूरत वेरा बेदी?
इसके अलावा रिया कपूर, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, अंगद बेदी, जोया अख्तर जैसे कई सितारों ने भी कपल को विश किया।
कटरीना और विक्की की लव स्टोरी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की थी। उनकी जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट लवेबल कपल्स में गिनी जाती है। अब यह कपल अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने जा रहा है।
- और पढ़ें TVS ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Apache RR 310 और RTR 310 की कीमतों में की बड़ी कटौती, देखें नई कीमत
- YouTube पर 1 मिलियन व्यूज से कितनी होती है कमाई? और क्या करें वायरल हो वीडियो!
- Good News! GST कटौती से Toyota कारें 3.49 लाख हुईं सस्ती | Fortuner से Glanza तक कीमत में बड़ी गिरावट, देखें लिस्ट
- Makeup: सिर्फ खूबसूरती नहीं, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निखारने का जरिया!लड़कियां जान लें ये जरूरी बातें
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025