The Great Indian Kapil Show | Janhvi Kapoor: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हर हफ्ते दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस बार शो के मंच पर पहुंचे परम सुंदरी फेम सितारे जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा। दोनों स्टार्स ने न केवल अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि दर्शकों को अपने मजेदार किस्सों और बेबाक जवाबों से खूब हंसाया भी।
Janhvi Kapoor Networth In Hindi: इस दौरान जान्हवी कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा करते हुए बताया कि वह तीन बच्चों की चाहत रखती हैं।
बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘परम सुंदरी’
The Great Indian Kapil Show: फिल्म परम सुंदरी इन दिनों सिनेमाघरों में खूब चर्चा बटोर रही है। रिलीज़ के महज़ दो दिनों में ही इसने 16.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
पहले दिन फिल्म ने कमाए 7.25 करोड़ रुपये। दूसरे दिन बिजनेस बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि रविवार को छुट्टी होने का फायदा फिल्म को मिलेगा और इसकी कमाई और ज्यादा हो सकती है।
शो में Janhvi Kapoor का खुलासा – क्यों चाहती हैं तीन बच्चे?
शो के दौरान कपिल शर्मा ने जान्हवी कपूर से मजाक-मजाक में पूछा कि वो भविष्य में कितने बच्चे चाहेंगी। इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब देते हुए कहा – “तीन”।
View this post on Instagram
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा –
“तीन मेरा लकी नंबर है। इसके अलावा, झगड़े हमेशा दो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे हालात में तीसरा शख्स जरूरी होता है, जो बीच-बचाव कर सके। मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।”
उनकी ये बात सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और दर्शक भी तालियां बजाने लगे।
- संबंधित खबरें Janhvi Kapoor Boyfriend Shikhar Pahariya: कौन हैं, क्या करते हैं और कितनी है नेटवर्थ?
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस
जान्हवी कपूर ने बताई पार्टनर की पसंद
कपिल शर्मा ने जब जान्हवी से पूछा कि उन्हें कैसे इंप्रेस किया जा सकता है, तो एक्ट्रेस ने बेबाकी से कहा – “ये सब खाने पर डिपेंड करता है।” Janhvi Kapoor ने आगे बताया कि उन्हें मसालेदार और तीखा खाना बेहद पसंद है।
उन्होंने कहा –
“अगर कोई उतने मजे से खाना नहीं खाता, जितना मैं खाती हूं, तो मुझे निराशा होती है। मेरे पार्टनर को पता होना चाहिए कि खाना कैसे बनाया जाता है और उसे खाने का भी शौक होना चाहिए। अगर खाने के साथ हरी मिर्च न हो, तो मुझे मजा नहीं आता।”
इतना ही नहीं, Janhvi Kapoor ने उन लोगों की नकल भी उतारी जो मिर्ची खाने से कतराते हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि “जो इंसान हरी मिर्च खा सकता है, वही मुझे इंप्रेस कर सकता है।”
सिद्धार्थ और जान्हवी की मजेदार नोकझोंक
शो के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा भी Janhvi Kapoor के जवाबों पर चुटकी लेने से पीछे नहीं रहे। जब जान्हवी ने कहा कि उनके पार्टनर को अच्छे से खाना बनाना आना चाहिए, तो सिद्धार्थ ने तुरंत मजाक में कहा – “तो इन्हें एक बावर्ची चाहिए।” इस पर पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
- और पढ़ें Benifit of Curdled Milk for Babies:: शिशुओं को होती है इन चीजों में परेशानी तो उन्हे फटे हुए दूध का पानी पिलाएं, मिलते हैं ये 7 फायदे
- Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन
- नए अवतार में Tata का 9 सीटर वैन दमदार फीचर्स के साथ Winger Plus Launch, जाने कीमत और खासियत
- Tesla Model Y Performance लॉन्च: 3 सेकंड से भी कम समय में पकड़ती है 100 की स्पीड
- Salman Khan Terrorist Remark Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को क्यों बताया ‘आतंकवादी’, भारत में मचा बवाल! - October 27, 2025
- Farhana Bhatt vs Malti Chahar: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की नेटवर्थ और ग्लैमर लाइफस्टाइल - October 26, 2025
- Janhvi Kapoor Cryptic Post: क्या जान्हवी कपूर 29 अक्टूबर को शादी करने वाली हैं? जानिए वायरल पोस्ट का पूरा सच - October 25, 2025