होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

iQOO 15 भारत में नवंबर में लॉन्च होगा: मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 8K कूलिंग सिस्टम

iQOO 15 Launch Date in India : iQOO ने आखिरकार भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि यह डिवाइस नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च होगा।

iQOO 15 भारत में नवंबर में लॉन्च होगा: मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 8K कूलिंग सिस्टम
Best Gaming Phone 2025

iQOO 15 Price in India :बता दें, iQOO 15 सबसे पहले 20 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले से टीज करना शुरू कर दिया है, और उम्मीद है कि भारतीय वर्जन में भी वही फीचर्स मिलेंगे जो चीन मॉडल में दिए जाएंगे।

iQOO 15 भारत में कब लॉन्च होगा?

iQOO 15 Features :हालांकि iQOO ने अभी भारत के लिए सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन यह तय है कि फोन नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में एंट्री करेगा। टीज़र में फोन का ऑरेंज कलर डिजाइन और बड़ा कैमरा मॉड्यूल साफ दिख रहा है, जो इसे एक प्रीमियम और स्टाइलिश फील देता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शानदार परफॉरमेंस वाला फ्लैगशिप

iQOO 15 को कंपनी ने खास तौर पर हाई-परफॉरमेंस और गेमिंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया है। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा — जो अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है।

इसके साथ कंपनी ने अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप भी जोड़ी है, जो 2K रेजोल्यूशन पर 144fps गेमिंग सपोर्ट करती है। यानि आपको अल्ट्रा-स्मूद और डिटेल्ड ग्राफिक्स के साथ एक प्रीमियम गेमिंग अनुभव मिलेगा।

8K वेपर चैम्बर डोम कूलिंग सिस्टम

गेमिंग के दौरान ओवरहीटिंग को रोकने के लिए iQOO ने इस बार 8K VC (Vapor Chamber) Dome Cooling System पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह नया सेटअप पिछले मॉडल से 47% ज्यादा बेहतर हीट मैनेजमेंट देता है। यहां तक कि iQOO 15 का VC हीट सिंक iPhone 17 Pro Max से तीन गुना बड़ा बताया गया है।

डिस्प्ले और ब्राइटनेस

iQOO 15 में 6.85-इंच 2K 8T LTPO Samsung “Everest” पैनल दिया जाएगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। यानि चाहे गेमिंग हो या नेटफ्लिक्स पर HDR मूवी देखना, विजुअल एक्सपीरियंस शानदार रहेगा।

बैटरी और बिल्ड क्वालिटी

iQOO 15 में 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है, जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। फोन को IP69 रेटिंग दी जाएगी, जिससे यह धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। साथ ही इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा, जो तेज़ और सटीक अनलॉकिंग देता है।

किससे होगा मुकाबला?

भारत में लॉन्च के बाद iQOO 15 का सीधा मुकाबला
OnePlus 15, Realme GT 8 Pro, और Xiaomi 17 सीरीज जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से होगा। कंपनी इसे उन यूजर्स के लिए लेकर आ रही है जो पावरफुल परफॉरमेंस, बेहतर डिस्प्ले और लंबे बैटरी बैकअप वाला फोन चाहते हैं।

इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है

अगर आप ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और परफॉरमेंस में टॉप लेवल एक्सपीरियंस दे, तो iQOO 15 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। भारत में इसके लॉन्च के बाद कीमत और वेरिएंट्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

हम आपको इस फ्लैगशिप फोन से जुड़ी हर नई अपडेट लगातार देते रहेंगे।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment