होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IPL 2026 Trade News: संजू सैमसन जल्द बदलेंगे टीम? KKR भी KL राहुल पर दांव लगाने को तैयार

IPL 2026 Trade Rumors: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले संजू सैमसन को लेकर ट्रेड मार्केट में जोरदार हलचल है। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बहुत जल्द नई टीम जॉइन कर सकते हैं।

IPL 2026 Trade News: संजू सैमसन जल्द बदलेंगे टीम? KKR भी KL राहुल पर दांव लगाने को तैयार

IPL 2026 Mega Trade Rumors: वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी केएल राहुल को अपने स्क्वाड में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

संजू सैमसन किस टीम में जाएंगे?

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सैमसन को लेकर बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि सैमसन का RR छोड़ना तय है और DC उन्हें लेने में दिलचस्पी दिखा रही है।

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अपना कोई बड़ा और पिछला टॉप-परफॉर्मर खिलाड़ी ट्रेड करने को तैयार नहीं है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स सैमसन के बदले ट्रिस्टन स्टब्स के साथ एक और प्लेयर चाहती है — जो दिल्ली को मंजूर नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि RR ने CSK से भी संपर्क किया था और सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा को लेने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी।

KKR की नज़र KL राहुल पर

कोलकाता नाइट राइडर्स एक मजबूत टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और अनुभवी कप्तान की तलाश में है। इसी वजह से फ्रेंचाइज़ी केएल राहुल को टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही है।

KKR के नए हेड कोच का KL राहुल से अच्छा रिश्ता माना जाता है, जो इस डील को आगे बढ़ाने में एक बड़ा फैक्टर है। लेकिन समस्या ये है कि राहुल के बदले KKR किस खिलाड़ी को ट्रेड करे?

रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती को KKR छोड़ने के मूड में नहीं

आंद्रे रसेल एक विकल्प जरूर हैं, लेकिन उनकी उम्र और फॉर्म को देखते हुए कई टीमों को दुविधा है

वेंकटेश अय्यर पिछले सीजन में औसत रहे, इसलिए उनपर किसी की खास नजर नहीं

नतीजा?

आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड विंडो काफी गर्म रहने वाली है।

सैमसन की नई टीम का फैसला जल्द हो सकता है

KKR राहुल को लाने के लिए लगातार बातचीत कर रही है

फैंस के बीच उत्सुकता है कि कौन-सा सुपरस्टार नई जर्सी में मैदान पर दिखेगा।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment