IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ से पहले RCB, GT, PBKS और MI के 13 खिलाड़ी बाहर इन प्लेयर्स ने ली जगह, जानें किसे ज्यादा नुकसान, जानिए डिटेल

IPL Playoffs Teams 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लीग मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं और 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस बार का सीजन बेहद रोमांचक रहा, और अब फैंस को इंतजार है प्लेऑफ के हाई वोल्टेज मुकाबलों का।

IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ से पहले RCB, GT, PBKS और MI के 13 खिलाड़ी बाहर इन प्लेयर्स ने ली जगह, जानें किसे ज्यादा नुकसान, जानिए डिटेल

IPL 2025 Player Replacement: इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात टाइटंस (GT), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है।
क्वालिफायर-1 मैच 29 मई, गुरुवार को खेला जाएगा, जिसमें टॉप की दो टीमें आमने-सामने होंगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद इन चारों टीमों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है – स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति। कई प्रमुख खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं हैं और टीमों को कुछ नए चेहरों को शामिल करना पड़ा है। ऐसे में टीमों की रणनीति, संतुलन और परफॉर्मेंस पर बड़ा असर पड़ सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका

अनुपलब्ध खिलाड़ी:

देवदत्त पडिक्कल

जैकब बेथेल

लुंगी एनगिडी

शामिल किए गए नए खिलाड़ी:

मयंक अग्रवाल

टिम सिफर्ट

ब्लेसिंग मुजाराबानी

आरसीबी के लिए सबसे बड़ा झटका है टिम डेविड का चोटिल होना, जो लोअर मिडल ऑर्डर में एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभा रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 185.14 रहा है, और उनकी गैरमौजूदगी टीम की फिनिशिंग स्ट्रेंथ को प्रभावित कर सकती है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि जोश हेज़लवुड क्वालिफायर-1 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

RCB Playing 11 IPL 2025 संभावित प्लेइंग :

विराट कोहली

फिल सॉल्ट

मयंक अग्रवाल

रजत पाटीदार (कप्तान)

जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

क्रुणाल पंड्या

टिम डेविड / लियाम लिविंगस्टोन

रोमारियो शेफर्ड

भुवनेश्वर कुमार

यश दयाल

जोश हेज़लवुड

सुयश शर्मा

गुजरात टाइटंस (GT): टॉप ऑर्डर में भारी जिम्मेदारी

अनुपलब्ध खिलाड़ी:

जोस बटलर

कगिसो रबाडा

ग्लेन फिलिप्स

नए शामिल खिलाड़ी:

कुसल मेंडिस

दसुन शनाका

गुजरात की बैटिंग लाइनअप में शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और जोस बटलर का अब तक 73% रन योगदान रहा है। अब बटलर की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही राशिद खान की फॉर्म भी चिंता का विषय है। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हैं और 9.47 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)

GT Playing 11 IPL 2025 संभावित प्लेइंग :

शुभमन गिल (कप्तान)

बी साई सुदर्शन

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)

शर्फेन रदरफोर्ड

शाहरुख खान

राहुल तेवतिया

राशिद खान

जेराल्ड कोएत्ज़ी

अरशद खान

साई किशोर

मोहम्मद सिराज

प्रसिद्ध कृष्णा

पंजाब किंग्स (PBKS): भारतीय कोर पर भरोसा

अनुपलब्ध खिलाड़ी:

मार्को यानसेन

ग्लेन मैक्सवेल

लॉकी फर्ग्यूसन

शामिल हुए नए खिलाड़ी:

काइल जैमीसन

मिचेल ओवेन

PBKS की सबसे बड़ी ताकत इस सीजन में उनका भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है। बल्लेबाज़ी में नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और गेंदबाज़ी में अर्शदीप, हरप्रीत बराड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। मार्को यानसेन की कमी से निचले क्रम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों कमजोर हो सकती है, लेकिन काइल जैमीसन से उम्मीदें होंगी। युजवेंद्र चहल भी प्लेऑफ के लिए फिट माने जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

PBKS Playing 11 IPL 2025 संभावित प्लेइंग :

प्रियांश आर्य

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

जोश इंग्लिस

श्रेयस अय्यर (कप्तान)

नेहाल वढेरा

शशांक सिंह

मार्कस स्टोइनिस

अजमतुल्लाह उमरजई

काइल जैमीसन

हरप्रीत बराड़

अर्शदीप सिंह

युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस (MI): बड़े नाम बाहर, लेकिन संतुलन बरकरार

अनुपलब्ध खिलाड़ी:

विल जैक्स

रेयान रिकेल्टन

कॉर्बिन बॉश

विग्नेश पुथुर

शामिल हुए खिलाड़ी:

जॉनी बेयरस्टो

चरिथ असलंका

रिचर्ड ग्लीसन

रघु शर्मा

भले ही मुंबई ने अपने अंतिम तीन में से दो मुकाबले हारे हों, पर टीम का बैलेंस मजबूत दिख रहा है। जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों कर सकते हैं, जिससे फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है। सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर लाकर मिडिल ऑर्डर में आक्रामकता लाई जा सकती है। असलंका जरूरत पड़ने पर स्पिन भी कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

MI Playing 11 IPL 2025 संभावित प्लेइंग :

रोहित शर्मा

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर)

सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा

चरिथ असलंका / बेवन जैकब्स

हार्दिक पंड्या (कप्तान)

नामन धीर

मिचेल सैंटनर

दीपक चाहर

ट्रेंट बोल्ट

जसप्रीत बुमराह

कर्ण शर्मा

निष्कर्ष:

IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबले अब और ज्यादा दिलचस्प होने वाले हैं। जहां एक तरफ हर टीम अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाना चाहेगी, वहीं स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीमों की रणनीति को कठिन बना सकती है। ऐसे में ये देखना रोमांचक होगा कि कौन-सी टीम इस चुनौती से पार पाते हुए फाइनल तक पहुंचेगी।

लेटेस्ट अपडेट्स, टीम एनालिसिस और मैच प्रेडिक्शन के लिए powersmind.com से जुड़े रहें।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top