Ipl 2025 axar patel punished by bcci:IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की शानदार शुरुआत के बाद रविवार को टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली को 13 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
Axar patel punished by bcci Why :यह मैच सिर्फ हार तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि टीम के कप्तान अक्षर पटेल के लिए दोहरी निराशा का कारण बन गया।
टेकअवे:
दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 में पहली हार मिली
कप्तान अक्षर पटेल पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना
मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी बनी हार की वजह
अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव की गेंदबाजी की तारीफ की
IPL 2025 में पहली हार और फिर BCCI की सजा
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने पहले चार मुकाबले लगातार जीते थे। मगर रविवार को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने उन्हें स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,
View this post on Instagram
“यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित है। इसलिए कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”
क्या बोले अक्षर पटेल मैच के बाद?
हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने टीम की बल्लेबाजी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा,
“मैच हमारे हाथ में था। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाए। हर बार आप निचले क्रम से मैच जितवाने की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें इस हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा। गेंदबाजों ने अच्छा किया, खासकर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। ओस ने भी मदद की, लेकिन हम मौके का फायदा नहीं उठा सके।”
दिल्ली की बल्लेबाजी का हाल
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत दमदार रही। 11वें ओवर तक टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पूरी टीम अचानक बिखर गई।
आखिरी 53 गेंदों में 9 विकेट गिर गए और दिल्ली की पूरी पारी 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई।
दिल्ली के लिए आगे की राह
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के पास अब भी प्लेऑफ की मजबूत दावेदारी है। शुरुआती चार जीतों ने टीम को पॉइंट्स टेबल में अच्छा स्थान दिलाया है। लेकिन अब टीम को ओवर रेट समेत रणनीति और मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा।
- और पढ़ें Fixed Deposits vs Mutual Funds: 2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) vs म्यूचुअल फंड्स: कौन सा निवेश सही है?
- Gold Investment: डिजिटल vs फिजिकल – कौन-सा गोल्ड निवेश ऑप्शन 2025 में रहेगा फायदेमंद? ( संपूर्ण गाइड)
- Avoid Financial Fraud: 2025 में फाइनेंशियल फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए 12 स्मार्ट और सुरक्षित तरीके!
- Detox mind: दिमाग को डिटॉक्स करने के लिए जापानी तकनीक अपनाये ये है टॉप 3 तरीके, जानें कैसे करती हैं काम
- Asia Cup 2025 से पहले Rinku Singh ने यूपी टी20 में 8 छक्के, 7 चौके, 48 गेंद पर 108 रन, देखें 2 मिनट का वीडियो धमाका - August 22, 2025
- Suryakumar Yadav ने पहनी राममंदिर, श्री राम और हनुमान की फोटो वाली घड़ी, कीमत जान होश उड़ जाएंगे - August 22, 2025
- बिग बॉस 19 में एंट्री कर सकती हैं लड़का से लड़की बनीं Anaya Bangar, सोशल मीडिया पर क्यों हुआ हंगामा - August 19, 2025