होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर बदल रहा है? कुछ यूजर्स कर रहे हैं शिकायत!

iPhone 17 Pro Cosmic Orange Color Issue: iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर इस साल का सबसे पॉपुलर और डिमांडेड वेरिएंट साबित हुआ है। लॉन्च के बाद से ही इस कलर को लेकर यूजर्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था।

iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज कलर बदल रहा है? कुछ यूजर्स कर रहे हैं शिकायत!
हीरो कलर बना iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज

iPhone 17 Pro Color Issue:यहां तक कि सेल शुरू होने से पहले ही ये वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

कुछ यूजर्स के फोन का रंग पिंक में बदल गया

हाल ही में रेडिट यूजर DakAttack316 ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने दिखाया कि उनके कॉस्मिक ऑरेंज iPhone 17 Pro का रंग धीरे-धीरे पिंक में बदल गया है। हालांकि, ऐसी शिकायतें फिलहाल बहुत कम यूजर्स से ही मिली हैं, लेकिन मामला ध्यान खींचने वाला जरूर है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

केस लगाने के बावजूद हुआ कलर चेंज

जिन यूजर्स को यह दिक्कत हुई, उन्होंने अपने फोन को केस से प्रोटेक्ट किया हुआ था। इसके बावजूद कलर में बदलाव दिखा, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या केस या क्लीनिंग का तरीका इस पर असर डाल सकता है?

क्या आपको चिंता करने की जरूरत है?

फिलहाल, ऐसी शिकायतें बहुत कम यूजर्स से आई हैं, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन कुछ बेसिक सावधानियां जरूर अपनानी चाहिए:

किसी भी केमिकल या क्लीनिंग एजेंट से फोन को साफ न करें।

फोन को सीधी धूप में लंबे समय तक न छोड़ें।

माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से सफाई करें।

इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने फोन की फिनिश को लंबे समय तक नया बनाए रख सकते हैं।

ऐपल ने दिए रिप्लेसमेंट डिवाइस

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स ने जब इस समस्या की शिकायत Apple Support से की, तो कंपनी ने उन्हें नया डिवाइस रिप्लेसमेंट के तौर पर दिया। यानी अगर आपके फोन के रंग में भी ऐसा बदलाव दिखे, तो सीधे Apple Store या सर्विस सेंटर से संपर्क करें।

iPhone 17 Pro की कीमत और वेरिएंट

सितंबर 2025 में लॉन्च हुए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कॉस्मिक ऑरेंज समेत कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

मॉडल स्टोरेज वेरिएंट शुरुआती कीमत
iPhone 17 Pro 256GB ₹1,34,900
iPhone 17 Pro Max 256GB ₹1,49,900

नतीजा

कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट अपनी यूनिक अपील के कारण सबसे ज्यादा पसंद किया गया है, लेकिन कुछ मामूली कलर बदलने की शिकायतों ने यूजर्स को सतर्क जरूर किया है। अगर आप इस कलर वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऊपर दी गई सावधानियों को ध्यान में रखें — ताकि आपका iPhone उतना ही चमकदार बना रहे जितना लॉन्च के दिन था।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment