होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Instagram पर बड़ा बदलाव: Meta ने लॉन्च किया नया “13+ Content Setting”, अब बच्चे को नहीं दिखेगा ग्राफिक या सेक्सुअल कंटेंट

Instagram Safety Features: फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने इंस्टाग्राम पर किशोर यूज़र्स की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब 18 साल से कम उम्र के सभी यूज़र्स को ऑटोमैटिकली एक नए “13+ Content Setting” में रखा जाएगा।

Instagram पर बड़ा बदलाव: Meta ने लॉन्च किया नया “13+ Content Setting”, अब बच्चे को नहीं दिखेगा ग्राफिक या सेक्सुअल कंटेंट
Image Source By X

Instagram Privacy Settings: इसका मतलब है कि अब नाबालिग यूज़र्स को ऐसा कंटेंट नहीं दिखेगा जिसमें ग्राफिक वायलेंस, एक्सप्लिसिट सीन, ड्रग्स का इस्तेमाल या अभद्र भाषा शामिल हो।

क्या है Instagram का नया “13+ Content Setting”?

Meta का कहना है कि यह फीचर प्लेटफ़ॉर्म पर टीन्स की सुरक्षा के लिए अब तक का सबसे एडवांस सिस्टम है। नया अपडेट पिछले साल लॉन्च हुए “Automatic Teen Protection System” का अपग्रेडेड वर्ज़न है। यह सिस्टम अब PG-13 मूवी रेटिंग गाइडलाइन्स की तरह काम करेगा — यानी किशोरों को केवल ऐसा कंटेंट दिखेगा जो उनकी उम्र के हिसाब से उपयुक्त हो।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

AI से होगी उम्र की सटीक पहचान

Meta ने बताया कि अब Instagram AI-पावर्ड Age Prediction Technology का इस्तेमाल करेगा ताकि वे यूज़र्स जो फर्जी उम्र डालकर अकाउंट बनाते हैं, उन्हें भी सही कैटेगरी में शिफ्ट किया जा सके। इससे प्लेटफ़ॉर्म पर झूठी उम्र के अकाउंट्स को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

पैरेंट्स को मिलेगा ज्यादा कंट्रोल

इंस्टाग्राम ने यह फीचर दुनियाभर के हजारों पैरेंट्स से मिले फीडबैक के बाद तैयार किया है। अब पैरेंट्स के पास Advanced Parental Control होगा, जिससे वे तय कर सकेंगे कि उनके बच्चे को किस लेवल तक का कंटेंट देखने की अनुमति दी जाए।

Meta का कहना है…

Meta ने अपने बयान में कहा,

“हम उम्मीद करते हैं कि यह अपडेट पैरेंट्स को भरोसा दिलाएगा कि Instagram अब उनके बच्चों को डिफॉल्ट रूप में सुरक्षित और उम्र के मुताबिक कंटेंट दिखाएगा।”

क्या Teen यूजर्स इसे डिसेबल कर सकते हैं?

नहीं। Teen यूज़र्स खुद इस सेटिंग को बंद नहीं कर सकते। अगर उन्हें इससे बाहर निकलना है, तो पैरेंट्स की अनुमति अनिवार्य होगी।

क्या यह फीचर सभी देशों में रोलआउट होगा?

हाँ, Meta ने इसका ग्लोबल रोलआउट शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ देशों में यह फीचर धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।

क्या सिस्टम परफेक्ट है?

इंस्टाग्राम ने माना है कि कुछ सुझावात्मक या स्ट्रॉन्ग लैंग्वेज वाला कंटेंट अब भी फीड में दिख सकता है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह ऐसे केस लगातार कम कर रही है ताकि बच्चों को और ज्यादा सेफ डिजिटल स्पेस मिल सके।

Instagram का नया PG-13 रूल संक्षेप में:

🔸 18 साल से कम उम्र के यूज़र्स ऑटोमैटिकली “13+ कंटेंट मोड” में होंगे

🔸 ग्राफिक, वायलेंट और एक्सप्लिसिट कंटेंट ब्लॉक किया जाएगा

🔸 पैरेंट्स को मिलेगा एडवांस्ड कंट्रोल

🔸 AI टेक्नोलॉजी से उम्र का सही अनुमान

🔸 फीचर का ग्लोबल रोलआउट जारी

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment