Instagram Auto Scroll Settings 2025 :Insta यूजर्स के लिए एक बहुत ही काम का और शानदार अपडेट आया है। अगर आप भी दिनभर Reels देखते रहते हैं और बार-बार स्क्रीन पर अंगूठा चला-चला कर थक जाते हैं, तो अब आपकी ये परेशानी खत्म होने वाली है।
Instagram पर Auto Scroll फीचर आ गया है, जिसकी मदद से Reels अब अपने आप बदलती रहेंगी – यानी हाथ लगाए बिना!
क्या है Instagram Auto Scroll फीचर?
Meta के Instagram प्लेटफॉर्म ने Reels के लिए एक नया Auto Scroll फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब यूजर्स को बार-बार Reels बदलने के लिए स्क्रीन पर स्क्रॉल या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
इस फीचर को अभी टेस्टिंग फेज में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
कैसे मिलेगा Auto Scroll का ऑप्शन?
Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर एक यूजर ने बताया कि यह फीचर सेटिंग्स में “Auto Scroll” के नाम से मिलेगा। यूजर चाहें तो इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। एक तरह से देखें तो यह फीचर सोशल मीडिया ब्राउजिंग का तरीका ही बदल सकता है।
Auto Scroll फीचर से क्या-क्या होगा फायदा?
Instagram के इस नए अपडेट से कई तरह के फायदे होंगे:
हैंड्स-फ्री Reels एक्सपीरियंस मिलेगा। अब आपको हर बार स्क्रीन को छूने की जरूरत नहीं।
जो लोग चलती ट्रेन, गाड़ी या लेटे-लेटे Instagram चलाते हैं, उनके लिए ये फीचर और भी ज़्यादा फायदेमंद होगा।
लम्बे समय तक रील्स देखते हुए बार-बार स्क्रॉल करने से जो फिजिकल थकान होती थी, उससे राहत मिलेगी।
Meta को उम्मीद है कि इस फीचर की मदद से Instagram की Engagement और यूजर रिटेंशन भी काफी बढ़ेगी।
Auto Scroll कैसे करेगा काम?
इस फीचर को काम में लाना बेहद आसान है:
- सेटिंग्स में जाकर Auto Scroll को ऑन करें
- Reels देखना शुरू करें
- एक Reel खत्म होते ही अगली Reel अपने आप स्क्रीन पर आ जाएगी
- आपको स्क्रीन छूने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी
कब तक मिलेगा सभी को ये फीचर?
फिलहाल यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए टेस्टिंग स्टेज में है। लेकिन Instagram का इतिहास देखें तो नए फीचर्स जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिए जाते हैं। उम्मीद है कि कुछ ही हफ्तों में Android और iOS दोनों यूजर्स को यह Auto Scroll फीचर मिल जाएगा।
निष्कर्ष:
Instagram का Auto Scroll फीचर उन सभी के लिए वरदान साबित होगा जो Reels के दीवाने हैं। हाथ हिलाए बिना Reels देखते रहना अब मुमकिन हो गया है। यह फीचर न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, बल्कि Meta के लिए भी Engagement बढ़ाने में मदद करेगा। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि बहुत जल्द Reels चलेंगी अपने आप – बिना अंगूठा लगाए!
- और पढ़ें क्या सच में प्यार है? शादीशुदा खेसारी लाल यादव संग Akanksha puri की नजदीकियों पर बोले दोनों, वायरल हुआ नया वीडियो!
- 16GB RAM वाले सबसे तगड़े 5 स्मार्टफोन – iQOO 13 से लेकर Pixel 9 Pro XL phones तक, परफॉर्मेंस में सबसे दमदार!
- अब WhatsApp पर दिखेंगे Ads! Status और Channels में आ रहा है बड़ा बदलाव – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए
- Reel Contest 2025: एक रील बनाइए पोस्ट कीजिए और 15 हजार रुपये चुटकी में कमाइए सरकार दे रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ
- Zelio Gracy+ Electric Scooter Launched: लड़कियों के लिए स्टाइलिश और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज! - July 22, 2025
- Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro लॉन्च: दमदार फीचर्स के साथ 7,000mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम,जानें प्राइस - July 22, 2025
- बिना खर्च किए पाएं JioHotstar का सब्सक्रिप्शन – Vodafone Idea दे रहा जबरदस्त ऑफर! - July 22, 2025