होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IND vs AUS 5th T20I: अभिषेक शर्मा का तूफान  सबसे कम गेंदों में बनाए 1000 टी20 रन, तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

IND vs AUS 5th T20I Abhishek Sharma : टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में गाबा के मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने न सिर्फ भारतीय फैंस का दिल जीता, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

IND vs AUS 5th T20I Abhishek Sharma
Image Source By X

अभिषेक शर्मा का नया टी20 रिकॉर्ड

Abhishek Sharma अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि सिर्फ 528 गेंदों में हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे.

अब यह लिस्ट इस तरह दिखती है —

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
बल्लेबाज गेंदें 1000 रन तक पहुंचने में पारियां
अभिषेक शर्मा (भारत) 528 28
सूर्यकुमार यादव (भारत) 573 31
फिल साल्ट (इंग्लैंड) 599

विराट कोहली का रिकॉर्ड बचा

भले ही Abhishek Sharma ने सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा हो, लेकिन विराट कोहली का एक रिकॉर्ड अब भी बरकरार है. विराट ने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, जबकि अभिषेक ने यह उपलब्धि अपनी 28वीं पारी में हासिल की.
इस लिस्ट में केएल राहुल तीसरे (29 पारियां) और सूर्यकुमार यादव चौथे (31 पारियां) स्थान पर हैं.

मैच की स्थिति — भारत की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

खराब मौसम के चलते खेल रुकने तक भारत का स्कोर 4.5 ओवर में बिना विकेट के 52 रन था. इस दौरान अभिषेक को दो बार जीवनदान भी मिला, जिनका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.

Abhishek Sharma का फॉर्म भारत के लिए वरदान

अभिषेक शर्मा का ये प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बड़ा संकेत है कि टीम को एक नया कंसिस्टेंट टी20 ओपनर मिल चुका है. युवा बल्लेबाज की पावर हिटिंग और तेजी से रन बनाने की क्षमता उन्हें अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार बनाती है.

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment