होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट

Huma Qureshi Toxic look: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार Yash की मचअवेटेड एक्शन फिल्म Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है और हर नए अपडेट के साथ फैंस की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है।

Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट

Kiara Advani Toxic poster:  पहले Kiara Advani का पोस्टर सामने आया था और अब फिल्म से Huma Qureshi का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है।

एलिजाबेथ के किरदार में दिखेंगी हुमा कुरैशी

‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर में हुमा ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। वह ब्लैक कलर की कार के पास खड़ी हैं और उन्होंने एक मॉडर्न गाउन पहन रखा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पोस्टर का बैकग्राउंड भी काफी डार्क और रहस्यमयी है, जहां एक परी की मूर्ति और कब्रिस्तान दिखाई दे रहा है, जो पूरे माहौल को डरावना और इंटेंस बना देता है।

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “पेश है Toxic – A Fairy Tale for Grown-Ups में एलिजाबेथ के किरदार में हुमा कुरैशी।”

सोशल मीडिया पर छाया हुमा का लुक

हुमा कुरैशी का यह फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने इसे इंटरनेशनल लेवल का सिनेमा बताया, तो कुछ ने इसे “हॉलीवुड वाइब्स” वाला पोस्टर कहा। एक यूजर ने लिखा, “एलिजाबेथ पहले ही खतरनाक लग रही है,” वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि “हुमा इस डार्क और टॉक्सिक फेयरी टेल के लिए परफेक्ट कास्टिंग हैं।”

कन्नड़ सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

फिल्म Toxic का निर्देशन Geetu Mohandas कर रही हैं। यह प्रोजेक्ट कन्नड़ सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है। खास बात यह है कि ‘टॉक्सिक’ पहली ऐसी इंडियन फिल्म है, जिसकी लेखन और शूटिंग एक साथ कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में की जा रही है। इसके अलावा फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब कर रिलीज किया जाएगा।

रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश

Yash की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar Part 2 भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

फैंस की निगाहें अगली झलक पर

यश, कियारा आडवाणी और अब हुमा कुरैशी के दमदार लुक्स के बाद ‘टॉक्सिक’ को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिससे इस डार्क फेयरी टेल की दुनिया को और करीब से देखा जा सके।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment