Huawei EV battery: इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की दुनिया में जल्द ही एक ऐसा बदलाव आने वाला है, जो रेंज और चार्जिंग टाइम दोनों की सोच को पूरी तरह बदल देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की टेक दिग्गज Huawei (हुआवेई) एक ऐसी बैटरी विकसित कर रही है,
EV battery innovation: जो सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में करीब 1,800 मील (लगभग 2,900 किमी) की जबरदस्त रेंज दे सकती है।
रेंज एंग्जायटी को खत्म करने का दावा
ईवी अपनाने में अब तक सबसे बड़ी चुनौती रही है रेंज एंग्जायटी—यानी लंबी दूरी तय करने में बैटरी खत्म हो जाने का डर। पिछले कुछ सालों में बैटरी टेक्नोलॉजी जरूर सुधरी है, लेकिन अभी तक तेज चार्जिंग के बाद भी ज्यादातर ईवी केवल 250 मील (लगभग 400 किमी) तक ही चल पाती हैं। ऐसे में हुआवेई की यह नई बैटरी रेंज की इस चिंता को खत्म कर सकती है।
क्या है इस EV battery की खासियत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। यह डिजाइन मौजूदा लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में कई गुना ज्यादा एनर्जी डेंसिटी (ऊर्जा घनत्व) प्रदान करता है। नतीजा—छोटे साइज में भी ज्यादा पावर स्टोर करना संभव होगा।
अब तक किसी भी ईवी बैटरी में इतनी लंबी रेंज और इतनी तेज चार्जिंग का मेल संभव नहीं था, लेकिन हुआवेई का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी इस सोच को बदल देगी।
मार्केट में आने में अभी समय लगेगा
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी हाई-कैपेसिटी और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी को मार्केट में आने में अभी कई साल लग सकते हैं। सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर दुनियाभर में रिसर्च चल रही है, लेकिन अभी कोई भी कंपनी ईवी को पूरी तरह मिनटों में चार्ज करने में सफल नहीं हुई है।
2023 में हुआ पेटेंट, हो सकती है बड़ी प्रगति
‘बैटरी टेक नेटवर्क’ की रिपोर्ट के अनुसार, हुआवेई ने इस बैटरी का पेटेंट 2023 में फाइल किया था। इसका मतलब है कि कंपनी पिछले एक-दो साल से इस पर काम कर रही है और अब तक इसमें महत्वपूर्ण प्रगति हो चुकी हो सकती है।
क्यों हैं EV battery भविष्य की जरूरत?
सॉलिड-स्टेट बैटरियां मौजूदा बैटरियों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित, टिकाऊ और ऊर्जा-क्षम होती हैं। जैसे कभी लिथियम-आयन बैटरियों को बाजार में आने में सालों लगे थे, वैसे ही सॉलिड-स्टेट बैटरियां भी आने वाले दशक में ईवी इंडस्ट्री की गेम-चेंजर बन सकती हैं।
- और पढ़े Yamaha FZ-S FI Hybrid Review: क्या यह 150cc हाइब्रिड बाइक मिडिल क्लास लोगों के लिए सही विकल्प है?
- iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च! स्लिम डिजाइन और सिंगल रियर कैमरा के साथ देगा Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर
- Jio Coin से करोड़पति बनने का सुनहरा मौका? जानें पूरी जानकारी और निवेश के फायदे
- क्या है Zero Investment Business, कैसे बिना पैसे के सोनू सूद बढ़ा रहे हैं लोगों की कमाई ?जाने डिटेल्
- Zoho Notes ऐप: अब पेन-पेपर को कहें अलविदा, मिलिए इस स्मार्ट देसी डिजिटल नोट्स ऐप से - October 13, 2025
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025