होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

फोन पर दिखा ग्रीन या ऑरेंज डॉट? सावधान! ये हो सकता है मोबाइल हैक होने का बड़ा संकेत

Smart phone Hacking Signs: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। जरूरी मैसेज, प्राइवेट चैट्स, फोटो-वीडियो से लेकर बैंकिंग और UPI जैसी संवेदनशील जानकारी—सब कुछ फोन में ही रहता है।

How to Know Phone is Hacked
स्मार्टफोन में दिखने वाले ये साइन बताते हैं—कहीं आपका फोन हैक तो नहीं?

Phone Camera Mic Hack: ऐसे में अगर स्मार्टफोन हैक हो जाए, तो आपकी निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। अच्छी बात यह है कि स्मार्टफोन खुद कुछ खास साइन (Privacy Indicators) दिखाता है, जिनसे आप समय रहते खतरे को पहचान सकते हैं।

हैकिंग की पहचान करने में मदद करते हैं ये साइन

Green Dot Orange Dot Meaning: आधुनिक स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए कुछ विजुअल इंडिकेटर्स दिए जाते हैं। ये संकेत बताते हैं कि आपके फोन का माइक्रोफोन या कैमरा कब इस्तेमाल हो रहा है—चाहे आपने ऐप खोला हो या नहीं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

माइक्रोफोन ऑन होने पर क्या दिखता है?

जब phone का माइक्रोफोन एक्टिव होता है, तो डिस्प्ले के टॉप पर ऑरेंज/येलो कलर का छोटा डॉट दिखाई देता है।

यह डॉट कॉल, वॉयस रिकॉर्डिंग या वॉयस-आधारित ऐप्स (जैसे वॉइस नोट) के दौरान दिखना सामान्य है।

लेकिन अगर बिना किसी कॉल या रिकॉर्डिंग के यह डॉट अचानक ऑन हो जाए, तो यह संदिग्ध गतिविधि का संकेत हो सकता है।

मोबाइल हैकर की चाल कैसे पकड़ें?

कई बार हैकर रिमोट एक्सेस लेकर फोन के माइक्रोफोन को चोरी-छिपे ऑन कर देता है।

जैसे ही माइक एक्टिव होगा, स्क्रीन पर ऑरेंज/येलो डॉट दिखेगा।

अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे और फिर भी यह डॉट दिख रहा है, तो सावधान हो जाएं।

खतरनाक ऐप्स भी बन सकते हैं वजह

आज ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो दिखने में सामान्य लगते हैं, लेकिन असल में स्पाइवेयर/मैलवेयर हो सकते हैं।

ये ऐप्स phone में इंस्टॉल होते ही हैकर को एक्सेस दे सकते हैं।

इसके जरिए आपकी बातें सुनी जा सकती हैं और बैंक डिटेल्स तक चुराई जा सकती हैं—जो पूरी तरह गैरकानूनी है।

iPhone और दूसरे फोन्स पर कैसे दिखते हैं ये साइन?

iPhone में माइक्रोफोन ऑन होने पर ऑरेंज/येलो डॉट दिखता है।

कैमरा ऑन होने पर ग्रीन डॉट नजर आता है।

अन्य ब्रांड्स के Android फोन्स में भी इसी तरह के इंडिकेटर्स (डॉट या आइकन) दिखते हैं, हालांकि उनका डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है।

कैमरा हैक होने का संकेत

अगर कोई साइबर हैकर आपके फोन का कैमरा चोरी-छिपे ऑन करता है, तो स्क्रीन के टॉप पर ग्रीन डॉट दिखाई देने लगता है।

यदि आप कैमरा ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और फिर भी यह साइन दिखे, तो समझिए कि कोई फीचर बैकग्राउंड में एक्टिव किया जा रहा है।

क्या करें अगर ऐसे साइन दिखें?

तुरंत हाल ही में इंस्टॉल किए ऐप्स चेक करें

संदिग्ध ऐप्स को अनइंस्टॉल करें

ऐप परमिशन (Camera/Mic) रिव्यू करें

फोन को रीस्टार्ट करें और सॉफ्टवेयर अपडेट रखें

जरूरत पड़े तो एंटी-मैलवेयर स्कैन चलाएं

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment