Hero Xtreme 125R Price: हीरो ने Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इसमें ग्लैमर X वाला 124.7cc इंजन और सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS Raider से होगा।
नया वेरिएंट लॉन्च
ग्लैमर X के लॉन्च के कुछ ही दिन बाद हीरो ने बिना ज्यादा शोर-शराबे के अपनी वेबसाइट पर Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट को लिस्ट कर दिया है। इसकी कीमत टॉप-स्पेक वेरिएंट से करीब 2,000 रुपये कम है।
डिजाइन और सीटिंग
अब तक Xtreme 125R सिर्फ स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ आती थी, जो युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। लेकिन नए वेरिएंट में सिंगल-सीट सेटअप दिया गया है, जिससे राइडर और पिलियन दोनों को ज्यादा आराम मिलेगा। कीमत की बात करें तो यह मॉडल स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट (₹98,425) से ऊपर और स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट (₹1.02 लाख) से थोड़ा सस्ता है।
- ये भी पढ़ें Hero Splendor 125: मिडिल क्लास का सुपरहीरो, 90 Kmpl माइलेज और 125cc पॉवर के साथ जुलाई में लॉन्च!
- मिडिल क्लास बजट में धाकड़ अंदाज में लॉन्च हुआ Hero Classic 125 बाइक, मिल रहा स्टाइल, माइलेज और बजट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
फीचर्स और मुकाबला
1 लाख रुपये की कीमत पर यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुए ग्लैमर X टॉप-वेरिएंट जितनी ही महंगी है। फर्क इतना है कि जहां ग्लैमर X में राइड-बाय-वायर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, वहीं Xtreme 125R का नया वेरिएंट सिंगल-चैनल ABS के साथ आता है। इसके मुकाबले में TVS Raider का सिंगल-सीट वेरिएंट ₹93,865 की कीमत पर उपलब्ध है।
इंजन और पावर
Xtreme 125R सिंगल-सीट वेरिएंट में वही 124.7cc इंजन दिया गया है, जो ग्लैमर X को पावर करता है। यह इंजन 11.5hp पावर और 10.5Nm टॉर्क जनरेट करता है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- और पढ़ें Citroen Ami Micro EV: Tata Nano से भी छोटी और सस्ती और कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
- Aadhaar card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आसान तरीका,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Tata Sumo 2025 की वापसी: गांव से लेकर बॉर्डर तक भरोसे का नाम, अब नए अंदाज़ में लौट रही है ये देशी टैंके
- Defender लुक में मिडिल क्लास लोगों के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ आई नई Mahindra Bolero 2025, माइलेज भी शानदार
- Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन - August 29, 2025
- 2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है? - August 29, 2025
- Samsung Galaxy Event 2025: Galaxy S25 Series और AI टैबलेट की लॉन्च डेट और फीचर्स - August 29, 2025