Harmanpreet Kaur Net Worth: आईसीसी महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज़ 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान हैं। भारत ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी।
ICC Women’s Cricket World Cup 2025:
हरमनप्रीत कौर सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और ब्रांड वैल्यू के लिए भी जानी जाती हैं। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ और कमाई के सोर्स।
हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ
Indian Women’s Cricket Captain Net Worth: रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति लगभग 24 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत क्रिकेट की सैलरी, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।
बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी और मैच फीस
बीसीसीआई ने Harmanpreet Kaur को ए-ग्रेड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। इस हिसाब से उन्हें सालाना 50 लाख रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा –
एक टेस्ट मैच की फीस: ₹4 लाख
एक वनडे मैच की फीस: ₹2 लाख
एक टी20 इंटरनेशनल की फीस: ₹2.5 लाख
घरेलू मैच की फीस: ₹20,000
- संबंधित खबरें WPL स्टार एश्ले गार्डनर ने मोनिका राइट संग रचाई शादी, जानिए ऐसी तीन महिला क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने चुना फीमेल पार्टनर को लाइफ पार्टनर
- Smriti Mandhana: जानिए टीम इंडिया की ;नेशनल क्रश की कमाई, करियर और ब्रांड वैल्यू के बारे में सबकुछ!
वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) से कमाई
Harmanpreet Kaur वूमेन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं। उन्हें एक सीजन के लिए ₹1.8 करोड़ मिलते हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक दो बार WPL ट्रॉफी जीती है।
ब्रांड एंडोर्समेंट
हरमनप्रीत कौर कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं। इनमें Boost, PUMA, HDFC Life, CEAT Tyres, NIKE जैसे नाम शामिल हैं। एक विज्ञापन के लिए वह करीब ₹10–12 लाख चार्ज करती हैं।
घर और कार कलेक्शन
हरमनप्रीत कौर के पास मुंबई और पटियाला में आलीशान घर हैं। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। साल 2017 में आईसीसी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें Datsun Redi-Go कार गिफ्ट की गई थी।
@
View this post on Instagram
डीएसपी की नौकरी
क्रिकेट के अलावा Harmanpreet Kaur को 2017 में पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद भी दिया गया था। बतौर डीएसपी उनकी सैलरी ₹53,100 से ₹1,67,800 के बीच होती है।
Harmanpreet Kaur का क्रिकेट करियर
अब तक हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर शानदार रहा है।
- 148 वनडे मैच – 4049 रन
- 182 टी20 इंटरनेशनल – 3365 रन
- 6 टेस्ट मैच – 200 रन
Harmanpreet Kaur मैदान पर अपनी आक्रामक बैटिंग और कप्तानी से भारत को जीत दिलाने वाली हरमनप्रीत कौर आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। वह आने वाले विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद होंगी।
- और पढ़ें Sridhar Vembu Net Worth: सादगी से जीने वाले अरबपति और Arattai ऐप के निर्माता
- Priyanka Chopra को देखते इमोशनल क्यों हो गई मृणाल ठाकुर, वायरल हुआ वीडियो बुलगारी स्टोर लॉन्च में छलक पड़े जज्बात
- Xiaomi 17 Series: दमदार फीचर्स और बैक डिस्प्ले के साथ लॉन्च, कीमत इतने से शुरू
- ODI World Cup 2025:भारत-पाकिस्तान में फिर होगा मुकाबला,कल से शुरू हो रहा ODI वर्ल्ड कप, देखें पूरा शेड्यूल
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी - October 11, 2025
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल - October 11, 2025
- Richa Ghosh: लड़कों के साथ ट्रेनिंग, पिता ने छोड़ा बिज़नेस — वर्ल्ड कप में 8वें नंबर इतिहास रचने वाली, ऋचा घोष के सफलता की कहानी जाने - October 10, 2025