होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

यूपी में शुरू हुई Google की नई Emergency Location Service, सभी एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे यूज

Google emergency service India Kya Hai:
गूगल ने भारत में अपनी बेहद अहम इमरजेंसी सुविधा Emergency Location Service (ELS) की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है।

यूपी में शुरू हुई Google की नई Emergency Location Service, सभी एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे यूज
उत्तर प्रदेश में Google की इमरजेंसी सर्विस की शुरुआत

Emergency Location Service kya hai:अब राज्य की सीमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन से इमरजेंसी नंबर 112 डायल करता है, तो उसकी सटीक लोकेशन सीधे सरकारी इमरजेंसी सेंटर तक पहुंच जाएगी।

112 डायल करते ही पहुंचेगी आपकी लोकेशन

इस सर्विस के शुरू होने के बाद इमरजेंसी की स्थिति में लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही कोई एंड्रॉयड यूजर 112 पर कॉल करता है, सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से उसकी लोकेशन ट्रिगर कर देता है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय इमरजेंसी अथॉरिटी के सिस्टम से जुड़ी हुई है,

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

जिससे पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य राहत सेवाएं तुरंत एक्टिव हो सकेंगी। फिलहाल यह सुविधा केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, iPhone (iOS) पर इसे अभी लागू नहीं किया गया है।

कॉल कटने पर भी नहीं रुकेगी मदद

Google ELS की सबसे खास बात यह है कि अगर इमरजेंसी कॉल किसी वजह से बीच में ही कट जाए, तब भी कॉलर की करीब 50 मीटर के दायरे तक की लोकेशन इमरजेंसी सेंटर तक पहुंच जाती है। इसके बाद उस लोकेशन पर पुलिस या मेडिकल टीम भेजी जा सकती है, जिससे समय पर मदद मिल सके।

प्राइवेसी को लेकर क्या है व्यवस्था

गूगल ने साफ किया है कि इस सर्विस में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। Emergency Location Service केवल इमरजेंसी कॉल या मैसेज के दौरान ही एक्टिव होती है। लोकेशन डेटा फोन से सीधे सरकारी इमरजेंसी एजेंसी तक जाता है,

इसे गूगल खुद भी एक्सेस नहीं करता। यानी आपकी लोकेशन सिर्फ मदद पहुंचाने के मकसद से इस्तेमाल होगी।

आम लोगों के लिए क्यों है यह सर्विस जरूरी

यह सुविधा खास तौर पर उन हालातों में बेहद काम आएगी, जब कोई व्यक्ति घबराहट में अपनी लोकेशन ठीक से नहीं बता पाता। कई बार इंटरनेट बंद होता है या फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है। ऐसे में Google ELS अपने आप लोकेशन भेजकर इमरजेंसी रिस्पॉन्स को तेज कर देती है।

उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment