गूगल ने लॉन्च किया के लिए Gemini का सबसे सस्‍ता प्‍लान AI Plus सब्सक्रिप्शन, Gemini Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज

Google AI Plus Affordable Plan: ChatGPT Go के लॉन्च के बाद Google ने भी अपना नया AI Plus सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। यह प्लान Google Gemini के प्रीमियम फीचर्स को एक किफायती दाम पर उपलब्ध कराता है,

Google AI Plus सब्सक्रिप्शन में मिलेगा Gemini Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज
Affordable Google AI Subscription

Gemini AI Plus Plan India: ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसका फायदा उठा सकें। फिलहाल यह प्लान केवल इंडोनेशिया में शुरू किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा।

Google AI Plus: क्या मिलेगा सब्सक्रिप्शन में?

AI Plus प्लान सब्सक्राइबर्स को कई एडवांस्ड Gemini फीचर्स देता है, जो अब तक केवल प्रीमियम प्लान में मिलते थे:

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Gemini 2.5 Pro AI मॉडल का एक्सेस

Veo 3 Fast Video Generation Tool

128K टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो (फ्री टियर की 32K लिमिट से बड़ा अपग्रेड)

Gemini Side Panel Integration – Docs, Sheets, Slides, Gmail और Drive जैसे Google Workspace ऐप्स में डायरेक्ट इस्तेमाल

Whisk और Flow टूल्स का एक्सेस

200GB अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज – Gmail, Drive और Google Photos के लिए

कीमत और तुलना

Google का यह नया AI Plus टियर, कंपनी की मौजूदा प्रीमियम ऑफरिंग्स से नीचे रखा गया है।

  • AI Ultra प्लान: ₹24,500/माह
  • AI Pro प्लान: ₹1,950/माह

AI Plus प्लान: किफायती सब्सक्रिप्शन (भारत में लॉन्च होने पर कम कीमत की उम्मीद) । इससे साफ है कि Google अपने Gemini AI फीचर्स को अब ज्यादा सुलभ बनाना चाहता है।

ChatGPT Go से तुलना

Google AI Plus vs ChatGPT Go: Google का नया प्लान सीधे-सीधे OpenAI ChatGPT Go को टक्कर देता है। ChatGPT Go फिलहाल केवल भारत के लिए लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹399 प्रति माह रखी गई है। इसमें यूजर्स को:

  • GPT-5 मॉडल का एक्सेस
  • इमेज जनरेशन लिमिट्स में बढ़ोतरी
  • लंबी कन्वर्सेशनल मेमोरी
  • जैसे फीचर्स मिलते हैं।

निचोड़

Google AI Plus और ChatGPT Go, दोनों ही प्लान भारत जैसे प्राइस-सेंसिटिव मार्केट्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। अगर Google AI Plus भारत में लॉन्च होता है, तो यह मिड-रेंज प्राइसिंग के साथ ChatGPT Go को कड़ी टक्कर देगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top