होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Google AI Mode में आया अब Search Live: फोन कैमरा ऑन करते ही मिलेगी हर चीज का सटीक जवाब

Google AI Mode & Search Live Kya Hai:गूगल ने अपने AI मोड और Search Live फीचर को अपडेट किया है, जिससे अब आप सवालों के जवाब लाइव बातचीत के जरिए भी पा सकते हैं।

Google AI Mode & Search Live in India – लाइव बातचीत से तुरंत जवाब

Google AI Mode Ke Phayda:यह फीचर अब 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और स्थानीय बारीकियों को समझने में सक्षम है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लाइव सर्च से अब हर सवाल का तुरंत जवाब

हम अक्सर अपने आस-पास कई चीजें देखते हैं, जिनके बारे में पता नहीं होता। अब Google AI मोड की मदद से यह समस्या दूर हो गई है। मोबाइल निकालिए, फोटो लें और गूगल तुरंत बता देगा कि फोटो में क्या है।

अगर आप किचन में कुछ बनाना चाहते हैं तो सामग्री दिखाइए और AI मोड आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएगा कि कैसे परफेक्ट डिश बनाई जा सकती है।

नए अपडेट के बाद, गूगल से आप सिर्फ लिखकर या बोलकर ही नहीं, बल्कि इंसानों जैसी बातचीत करते हुए भी जानकारी ले सकते हैं।

गूगल की तैयारी और भारतीय मार्केट

गूगल सर्च की वाइस प्रेजिडेंट (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) हेमा बुडाराजू ने बताया कि भारत गूगल के लिए सबसे बड़ा वॉइस और विजुअल सर्च मार्केट है। यहां लोग बोलकर या कैमरे से सर्च करने में दुनिया में सबसे आगे हैं। यही वजह है कि कंपनी ने AI मोड और Search Live को अमेरिका के बाद भारत में लॉन्च किया है।

एआई का इस्तेमाल हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। आप भी पीछे न रहें। AI के बारे में और जानने और कैरीयर ग्रोथ के लिए NBT Upskill AI वर्कशॉप में रजिस्टर कर सकते हैं।

AI Mode और Search Live क्या हैं?

पहले हम गूगल पर सवाल टाइप करते थे या वॉइस सर्च से पूछते थे। अब AI Mode में गूगल न सिर्फ आपका सवाल समझेगा, बल्कि आपसे लाइव बातचीत भी करेगा। Search Live इसमें नया ट्विस्ट लाता है, जिससे आप गूगल के साथ सीधे संवाद कर सकते हैं।

खास फीचर्स

आप कैमरा ऑन करके चीजें दिखा सकते हैं।

गूगल बताएगा कि वह चीज क्या है या उसका उपयोग कैसे करें।

उदाहरण के लिए, अगर आप घर पर शाही पनीर बना रहे हैं, तो सामने रखे सामान कैमरे में दिखाइए और पूछिए, “इन चीज़ों से शाही पनीर कैसे बनाएं?”

AI मोड तुरंत स्टेप-बाय-स्टेप जवाब देगा।

AI Mode कैसे इस्तेमाल करें

अपने फोन में Google App खोलें।

सर्च बार के नीचे Live आइकन पर टैप करें।

या फिर Google Lens खोलें और नीचे Live ऑप्शन चुनें।

अब कैमरा ऑन करें और बोलकर या टेक्स्ट में सवाल पूछें

7 भारतीय भाषाओं में AI Mode

गूगल ने AI Mode को अब 7 नई भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया है:

  • बंगाली
  • कन्नड़
  • मलयालम
  • मराठी
  • तमिल
  • तेलुगु
  • उर्दू

हेमा बुडाराजू के मुताबिक, यह सिर्फ ट्रांसलेशन नहीं है। AI Gemini Model हर भाषा की बारीकियों को समझता है। मतलब अगर आप स्थानीय अंदाज में बात करेंगे, तो भी AI आपकी बात समझकर सही जवाब देगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment