Dhurandhar Box Office Collection Day 23: Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar 23वें दिन एक बार फिर वीकेंड का पूरा फायदा उठाती नजर आ रही है। तीसरे हफ्ते के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमी नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ दोबारा ऊपर जाता दिख रहा है।
तीन हफ्तों में दमदार प्रदर्शन
आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर-एक्शन फिल्म रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। तीन हफ्तों तक शानदार कमाई करने के बाद ‘धुरंधर’ ने भारत में अब तक रिलीज हुई टॉप फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब फिल्म के सामने एक नया बड़ा चैलेंज खड़ा है, जिसे पार करते ही इसके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ सकता है।
अब तक कितनी कमाई कर चुकी है ‘Dhurandhar’
फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते इसकी कमाई और तेज हुई और 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 172 करोड़ रुपये बटोर लिए।
22वें दिन फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 23वें दिन दोपहर 3:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 7.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 654.7 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।
- इसे भी पढ़ें Peddi: दिल्ली शूट खत्म होते ही बढ़ा क्रेज, ‘चिकिरी चिकिरी’ के बाद राम चरण की फिल्म पर सबकी नजर
- जख्म लगे तो मेडल समझना… सलमान खान के ‘Battle Of Galwan’ टीजर ने मचा दिया तहलका
- Year Ender 2025: ये हैं वो बॉलीवुड गाने जिन्होंने पूरे साल पार्टी का माहौल बना दिया
- Movies Releasing in 2026: एक्शन, थ्रिल और सुपरस्टार्स से भरपूर!साल 2026 में तीन बड़े स्टार मचाएंगे बड़े पर्दे पर भौकाल
‘RRR’ का रिकॉर्ड बना अगला टारगेट
अब ‘धुरंधर’ के सामने सबसे बड़ा चैलेंज RRR का रिकॉर्ड है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, Ram Charan और Jr NTR की ‘RRR’ भारत में 782.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ‘धुरंधर’ को अब करीब 123 करोड़ रुपये और कमाने होंगे।
क्यों आसान लग रहा है ये टारगेट
भले ही 123 करोड़ का आंकड़ा बड़ा लगे, लेकिन ‘धुरंधर’ की मौजूदा कमाई की स्पीड उम्मीद जगा रही है। जहां ‘RRR’ ने यह आंकड़ा 10 हफ्तों में छुआ था, वहीं रणवीर सिंह की फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 23 दिन हुए हैं।
23वें दिन की कमाई की तुलना करें तो ‘RRR’ ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 5.95 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘धुरंधर’ इसी दिन उससे लगभग तीन गुना ज्यादा कमा रही है। इससे साफ है कि जिन दिनों में ‘RRR’ की रफ्तार धीमी पड़ चुकी थी, उन्हीं दिनों में ‘धुरंधर’ तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भी खतरा
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘धुरंधर’ तेजी से आगे बढ़ रही है। ‘RRR’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1230 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रणवीर सिंह और Akshaye Khanna की ‘धुरंधर’ 22 दिनों में ही लगभग 1002 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है।
ऐसे में आने वाले दिनों में ‘RRR’ का यह रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा है।
क्या टूटेगा एक और बड़ा रिकॉर्ड?
फिल्म की मौजूदा रफ्तार और वीकेंड पर मिल रहे सपोर्ट को देखते हुए साफ है कि ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और बड़े आंकड़े छू सकती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या रणवीर सिंह की यह फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों स्तर पर ‘RRR’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
- और पढ़ें सर्दियों की ठंड भगाएं! सुबह के ये 5 योगासन जो शरीर में जगा देंगे आग जैसी गर्मी
- Huawei Watch GT 6 Pro भारत में लॉन्च: 21 दिन की बैटरी और ECG फीचर के साथ धांसू स्मार्टवॉच
- Benefits Of Kiwi Fruit : कीवी खाने से मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे, स्किन ग्लो और Platelets बढ़ाने में कमाल
- रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह! क्रिस जॉर्डन की ऑल-टाइम IPL XI ने मचा दिया बवाल
- सुबह की शुरुआत करें इन 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स से, शरीर की गंदगी बाहर और एनर्जी डबल
- Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट - December 29, 2025
- प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल - December 28, 2025
- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड? - December 27, 2025