होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

दीप्ति का कमाल: फाइनल में 58 रन और 5 विकेट, भारत बना चैंपियन 2017 की हार से 2025 की जीत तक जाने दीप्ति शर्मा की कहानी

Deepti Sharma 5 wickets 58 runs:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत में अगर किसी एक नाम ने सबसे ज्यादा चमक बिखेरी, तो वो है दीप्ति शर्मा। फाइनल जैसे बड़े मंच पर दीप्ति ने ऐसा ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसने सिर्फ मैच ही नहीं, बल्कि करोड़ों दिल जीत लिए।

Deepti Sharma 5 wickets 58 runs:
Image Source By X

Deepti Sharma World Cup 2025: उन्होंने फाइनल में 58 रन की मैच-विनिंग पारी खेली और फिर गेंद से कहर बरपाते हुए 5 विकेट देकर 39 रन खर्च किए। यह प्रदर्शन सिर्फ आंकड़ों में नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की सबसे खूबसूरत रिडेम्प्शन स्टोरी में दर्ज हो गया है।

2017 की उम्मीद से 2025 की मिसाल तक

Deepti Sharma 5 wickets 58 runs:
Image Source By X

Harmanpreet Kaur Captain India Win: कभी 2017 के फाइनल में आखिरी उम्मीद…! फिर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो नो-बॉल, जिसने भारत का अभियान रोका…! और आज, 2025 में उसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा बदला और सबसे बड़ी जीत।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दीप्ति ने अपने पिछले दर्द को हौसले की ताकत में बदला और दुनिया को दिखा दिया कि सच्ची चैंपियन वही है जो गिरकर और ऊंचा उठे।

इतिहास में नाम—भारत की पहली, दुनिया की दूसरी

दीप्ति शर्मा महिला वनडे विश्व कप इतिहास में पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने नॉकआउट मैच में  50+ रन बनाए और फिर 5 विकेट भी लिए। और पूरी विश्व कप हिस्ट्री में ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं — युवराज सिंह (2011) के बाद।

मैच के बाद Deepti Sharma का भावुक बयान

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद दीप्ति ने कहा—

“आज जो हुआ, वो किसी सपने जैसा है। टीम, फैंस और परिवार—सबका शुक्रिया। मैं चुनौतियों से प्यार करती हूं। बैट और बॉल, दोनों से अपना योगदान दे पाना गर्व का पल है। ये ट्रॉफी मैं अपने माता-पिता को समर्पित करती हूं।” उन्होंने 2022 की नो-बॉल पर भी कहा—

“वो ओवरस्टेप नहीं, मेरी नई शुरुआत थी।”

एक संदेश, हर सपने देखने वाले के नाम

Deepti Sharma ने दिखाया—
ना आलोचना रोक सकती है, ना असफलता।
इच्छाशक्ति हो तो हर हार वापसी की तैयारी होती है।

आज वह सिर्फ वर्ल्ड कप विजेता नहीं, एक प्रेरणा हैं — हर उस लड़की के लिए जो सपने देखती है, और हिम्मत से उन्हें पूरा करती है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment