Deepika Padukone Kalki 2898 AD Exit: वैजयंती मूवीज़ ने हाल ही में अनाउंस किया कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। प्रोडक्शन हाउस ने इस फैसले की वजह “कमिटमेंट” बताई, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक असली कारण उनकी बढ़ी हुई डिमांड्स थीं।
Aamir Khan Viral Interview: कहा जा रहा है कि दीपिका ने फीस में 25% बढ़ोतरी, 7 घंटे से ज्यादा शूट न करने और अपनी बड़ी टीम के लिए 5-स्टार सुविधाओं की मांग की थी।
यही वजह है कि इंटरनेट पर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा, जिसे लोग दीपिका से जोड़कर देख रहे हैं।
आमिर खान का ‘स्टार कल्चर’ पर हमला
Aamir Khan on Star Culture: कुछ समय पहले कोमल नाहटा से बातचीत में आमिर खान ने साफ कहा था कि आजकल कई एक्टर्स अपने ड्राइवर, स्पॉट बॉय, ट्रेनर और कुक तक की सैलरी प्रोड्यूसर से भरवाते हैं।
उनके मुताबिक,
कई स्टार्स सेट पर लाइव किचन लगवाते हैं और उसका खर्चा भी प्रोड्यूसर पर डाल देते हैं।
कुछ एक्टर्स अलग-अलग वैनिटी वैन सिर्फ जिम और किचन के लिए मांगते हैं।
Reason why Deepika Padukone got kicked out from #Kalki2898AD sequel pic.twitter.com/vG2M2SR5ZO
— . (@maskedlogan_) September 18, 2025
करोड़ों कमाने के बावजूद अपनी टीम का बेसिक खर्च खुद उठाने में उन्हें “खुद्दारी” नहीं दिखती।
आमिर ने इसे इंडस्ट्री के लिए “हानिकारक और शर्मनाक” बताया और जोर देकर कहा कि यह रवैया फिल्मों और प्रोड्यूसर्स के साथ नाइंसाफी है।
हर्षवर्धन राणे और फिल्ममेकर्स का सपोर्ट
आमिर की इस बात से ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे भी सहमत हुए। उन्होंने उनकी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की और वादा किया कि वो अपनी टीम का खर्च खुद उठाएंगे।
इससे पहले राकेश रोशन, संजय गुप्ता और फराह खान जैसे फिल्ममेकर्स भी स्टार्स की इन आदतों की आलोचना कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह “स्टारडम का तामझाम” फिल्मों पर बेवजह का बोझ डालता है।
दीपिका के Kalki 2898 AD एग्जिट से छिड़ी बहस
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण का Kalki 2898 AD से बाहर होना और आमिर खान का यह पुराना वीडियो, दोनों ने मिलकर एक बार फिर स्टार कल्चर बनाम प्रोफेशनलिज्म की बहस को हवा दे दी है।
- और पढ़ें Samsung Galaxy M35 5G: Indian Festival Early Deal में 6 हजार रुपये सस्ता, देखें डीटेल्स!
- Oppo Reno 14 5G vs Motorola Edge 60 Pro: ₹30,000–₹40,000 में कौन है स्मार्टफोन का असली किंग?
- Royal Enfield Meteor 350: नए GST स्ट्रक्चर और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च: कीमत बस इतनी
- Samsung Galaxy Z Fold 7 पर ₹19,000 तक की छूट, जानें ऑफर्स और फीचर्स तथा Deals
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025