होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

आज से ChatGPT GO अब भारत में फ्री, 12 महीने तक मिलेगा प्रीमियम एक्सेस; 4788 रुपये की होगी बचत, ऐसे क्लेम करें।

ChatGPT GO Free In India: OpenAI ने भारत के यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन ChatGPT GO को अब पूरे एक साल के लिए फ्री कर दिया है। यानी जो सर्विस पहले ₹399 प्रति माह में मिलती थी, अब भारतीय यूजर्स इसे बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल कर सकेंगे। इस तरह करीब ₹4,788 की बचत होगी।

आज से ChatGPT GO अब भारत में फ्री, 12 महीने तक मिलेगा प्रीमियम एक्सेस; 4788 रुपये की होगी बचत, ऐसे क्लेम करें।

ChatGPT subscription free: लॉन्चिंग के दिनों में ही कंपनी ने संकेत दिए थे कि भारत के लिए इसे खास ऑफर के साथ रोलआउट किया जाएगा — और अब यह फीचर सभी के लिए लाइव हो गया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कैसे मिलेगा ChatGPT GO का फ्री एक्सेस?

ChatGPT free premium: ChatGPT में लॉगइन करते ही स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा —
“Try Go, Free”

इसके नीचे दो बटन होंगे:

Maybe Later

Try Now

यूजर्स “Try Now” पर क्लिक करके तुरंत ChatGPT GO को 12 महीनों के लिए फ्री एक्टिवेट कर पाएंगे।

क्या-क्या मिलेगा ChatGPT GO में?

फ्री वर्जन की तुलना में इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं:

  • तेज़ और स्मूद रिस्पॉन्स
  • बड़ी फाइलें अपलोड करने की सुविधा
  • अधिक इमेज जनरेट करने की क्षमता
  • ज्यादा क्वेरी/मैसेज लिमिट
  • कॉम्प्लेक्स डेटा एनालिसिस सपोर्ट

स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और रिसर्चर्स के लिए यह खासा फायदेमंद साबित हो सकता है।

GPT-5 मॉडल एक्सेस

GO प्लान के तहत उपयोगकर्ताओं को फ्री वर्जन से अधिक एडवांस मॉडल — GPT-5 एक्सेस मिलता है।
इसके साथ:

  • बेहतरीन राइटिंग
  • तेज़ ट्रांसलेशन
  • प्रो-लेवल कंटेंट क्रिएशन
  • और भी आसान हो जाएगा।

10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट

फ्री वर्जन के मुकाबले यूजर्स को लगभग 10x तक अधिक मैसेज भेजने की अनुमति होगी। ब्लॉगिंग, AI रिसर्च, मार्केटिंग और कोडिंग जैसे काम वाले यूजर्स के लिए यह बड़ी सुविधा है।

ChatGPT GO में मिलेगा:

  • फाइल अपलोड
  • इमेज अपलोड और एनालिसिस
  • डेटा एनालिसिस और रिपोर्ट

कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम सॉल्विंग अब और आसान होगी।

ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लान

प्लान कीमत (मासिक)
Free ₹0
GO ₹399
Plus ₹1,999
Pro ₹19,900

(अब GO प्लान भारतीय यूजर्स के लिए 1 साल फ्री)

नतीजा

OpenAI का यह कदम भारत में AI अपनाने को और बढ़ावा देगा। खासकर छात्रों, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह ऑफर गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment