ChatGPT Go Free in India: OpenAI ने भारत के यूज़र्स को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने अपने ₹399 प्रति माह वाले ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए फ्री कर दिया है। सुबह से ही कई उपयोगकर्ताओं को ऐप पर “Try Go — Free” वाला मैसेज दिखाई देने लगा है। जिन लोगों को अभी तक मैसेज नहीं मिला है, उनके अकाउंट में भी जल्द ही अपडेट आने वाला है।
ChatGPT Go Bank Details : हालांकि ये ध्यान रखने वाली बात है कि यह सिर्फ ट्रायल ऑफर है और इसे एक्टिव करने के लिए यूज़र्स को अपनी बैंक या UPI डिटेल्स देनी होंगी।
ChatGPT Go को फ्री में कैसे मिल रहा है?
ChatGPT Go प्लान को फ्री ट्रायल के रूप में लॉन्च किया गया है। इस प्लान की असली कीमत ₹399 प्रति माह है, लेकिन अभी इसे बिना पैसे दिए एक्टिव किया जा सकता है।
जब यूज़र “Try Now” पर क्लिक करते हैं तो उन्हें बैंक डिटेल या UPI ID डालनी पड़ती है। UPI से अपग्रेड करते समय फोन में ऑटो-पे सेटअप मैसेज आता है, मतलब ट्रायल खत्म होने के बाद पेमेंट अपने-आप कट जाएगा। हालांकि अभी कोई पैसा नहीं कटता है और आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल कर सकते हैं।
ChatGPT क्या है?
ChatGPT एक AI-आधारित चैटबॉट है जिसे OpenAI ने बनाया है। इसका नाम “Chat Generative Pre-trained Transformer” तकनीक पर आधारित है। यह इंटरनेट के डेटा और ट्रेनिंग मॉडल के आधार पर जवाब देता है और टेक्स्ट, इमेज, डॉक्स आदि के साथ काम करता है।
- संबंधित खबरें आज से ChatGPT GO अब भारत में फ्री, 12 महीने तक मिलेगा प्रीमियम एक्सेस; 4788 रुपये की होगी बचत, ऐसे क्लेम करें।
- भारत में AI की बंपर ऑफर! ChatGPT Go और Perplexity Pro अब एक साल तक फ्री — बचत ₹23,000
- Jio यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी: मिलेगा ₹35,100 वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री, सिर्फ इतनी-सी शर्त!
- Watch में भी अब WhatsApp चैट रिप्लाई फीचर: बिना फोन निकाले भेजें मैसेज, इमोजी और वॉयस नोट
ट्रायल के पीछे कंपनी की रणनीति
OpenAI भारत में तेजी से अपना AI यूज़र बेस बढ़ाना चाहता है। इसीलिए कंपनी ने पेड प्लान को 12 महीने के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि बैंकिंग डिटेल्स इसलिए ली जा रही हैं ताकि ट्रायल खत्म होने के बाद सर्विस अपने-आप paid हो सके।
यानी कंपनी भविष्य के सब्सक्राइबर base को सुरक्षित करना चाहती है।
अपग्रेड करने पर क्या मिलता है?
ChatGPT Go प्लान एक्टिव करने के बाद यूज़र्स को तेज रिस्पॉन्स, बड़ी फाइलें अपलोड करने की सुविधा, ज्यादा इमेज जनरेशन और बड़े डेटा का AI-आधारित विश्लेषण मिलता है। यह फ्री वर्जन से काफी ज्यादा पावरफुल है।
कैसे एक्टिव करें?
ChatGPT खोलते ही स्क्रीन पर “Try Go Free” पॉप-अप दिखाई देगा। यहां “Try Now” पर क्लिक करें और अपनी बैंक या UPI डिटेल्स एंटर करें। प्रोसेस पूरा होते ही फ्री एक्सेस मिल जाएगा।
फ्री प्लान vs ChatGPT Go — क्या बदलेगा?
| फीचर | फ्री वर्जन | ChatGPT Go |
|---|---|---|
| मॉडल | बेसिक AI | एडवांस्ड GPT-5 मॉडल |
| स्पीड | तेज | और तेज |
| इमेज जनरेशन | लिमिटेड | ज्यादा इमेज जनरेट |
| फाइल अपलोड | लिमिटेड | बड़ी फाइलें अपलोड + डेटा एनालिसिस |
| मैसेज लिमिट | कम | 10x ज्यादा मैसेज |
ध्यान रखने वाली बात
यह ऑफर सिर्फ ट्रायल है। 12 महीने बाद अगर ऑटो-पे ऑन रहा तो महीने के ₹399 कटने शुरू हो जाएंगे। इसलिए जरूरत न हो तो ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल करना याद रखें।
- और पढ़ें प्रियंका चाहर चौधरी बनीं नागिन 7 की नई लीड, बिग बॉस में किया ब्रेकअप कन्फर्म
- Kohler ने लॉन्च किया टॉयलेट में फिट होने वाला हेल्थ मॉनिटरिंग कैमरा, जाने इसकी खासियत!
- Good News! Samsung Galaxy A57 लॉन्च जल्द: इंटरनल सर्वर पर दिखा फोन, Galaxy A56 का सक्सेसर होगा
- Sara Tendulkar Net Worth: सचिन तेंदुलकर की 28 साल की बेटी नहीं, अब खुद एक सफल बिजनेसवुमन और मॉडल हैं सारा तेंदुलकर
- Sony Black Friday Sale: PS5 पर ₹5,000 की छूट, DualSense, PS VR2 और गेम्स पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट - November 19, 2025
- Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही Hyundai Palisade! दमदार हाइब्रिड पावर, 1000km रेंज के साथ होगी एंट्री - November 19, 2025
- UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App! अब सिर्फ एक क्लिक में लॉक करें अपना बायोमेट्रिक डेटा, डिजिटल ठगी से मिलेगी पूरी सुरक्षा - November 18, 2025