होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

जियो-एयरटेल की छुट्टी! नए साल पर BSNL का धमाका, 251 रुपये में दे रहा 100GB डेटा

BSNL New Year Offer: नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ऐसा ऑफर पेश किया है, जिसने प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL ने अपने Carnival Plan के तहत सिर्फ 251 रुपये में 100GB डेटा देने का ऐलान किया है।

नए साल पर BSNL का बड़ा धमाका
Image Source By AI Gemini (नए साल पर BSNL का बड़ा धमाका)

BSNL recharge offer 2026:  इतनी कम कीमत में इतना ज्यादा डेटा फिलहाल Jio और Airtel के पास किसी भी प्लान में मौजूद नहीं है।

BSNL के 251 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा

BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि 251 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ BiTV एंटरटेनमेंट पैक भी फ्री दिया जा रहा है, जिसमें 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT कंटेंट का एक्सेस शामिल है। यह ऑफर 24 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 31 जनवरी 2026 तक वैध रहेगा।

दूसरे प्लान्स में भी बढ़ाया गया डेटा

नए साल को खास बनाने के लिए BSNL ने सिर्फ 251 रुपये वाला प्लान ही नहीं, बल्कि अपने दूसरे पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स में भी एक्स्ट्रा डेटा देने का ऐलान किया है।

225 रुपये, 347 रुपये, 485 रुपये और 2,399 रुपये वाले प्लान्स में पहले जहां रोजाना 2GB और 2.5GB डेटा मिलता था, अब बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इसे बढ़ा दिया गया है। यानी 2GB की जगह 2.5GB और 2.5GB की जगह 3GB डेटा रोजाना मिलेगा।

जियो और एयरटेल के लिए क्यों मुश्किल है मुकाबला

अगर जियो के मौजूदा प्लान्स की बात करें तो कंपनी 299 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 42GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS देती है। वहीं एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी, रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है,

जिसमें Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। हालांकि, डेटा के मामले में देखा जाए तो 251 रुपये में 100GB देने वाला BSNL का प्लान इन दोनों कंपनियों से कहीं आगे नजर आता है।

बजट यूजर्स के लिए सुनहरा मौका

कम कीमत में ज्यादा डेटा और फ्री एंटरटेनमेंट की वजह से BSNL का यह ऑफर खासतौर पर स्टूडेंट्स और हैवी डेटा यूज करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नए साल की शुरुआत में BSNL का यह दांव जियो और एयरटेल के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment