BSEB 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट्स
interresult2025.com, biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद से ही वेबसाइट क्रैश हो रही है। ऐसे में छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें Bihar Board 12th Result 2025?
ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर BSEB Bihar Board 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें।
“Submit” बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं।
SMS से रिजल्ट कैसे चेक करें?
अगर वेबसाइट पर दिक्कत हो रही है, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
“BIHAR12 <रोल नंबर>” टाइप करें।
इसे 56263 पर भेजें।
रिजल्ट SMS के जरिए प्राप्त होगा।
- ये भी पढ़ें BSEB Bihar Board 10th 12th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म
Bihar Board 12th Result 2025: पास पर्सेंटेज और टॉपर्स
इस साल 86.5% छात्र पास हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम: 88.59% छात्र पास।
कॉमर्स स्ट्रीम: 94.77% छात्र पास।
आर्ट्स स्ट्रीम: 82.75% छात्र पास।
टॉपर्स लिस्ट:
साइंस टॉपर: प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) – 484 अंक।
आर्ट्स टॉपर्स: अंकिता कुमार और साकिब साह – 473 अंक।
कॉमर्स टॉपर: रोशनी कुमारी – 482 अंक।
BSEB 12th Result 2025: फेल और कंपार्टमेंट नियम
दो या अधिक विषयों में 33 से कम नंबर आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
एक या दो विषय में 33 से कम नंबर आने पर छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।
150 से कम अंक लाने वाले छात्र भी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
टॉपर्स को मिलेगा इनाम
पहला स्थान: ₹2 लाख नकद, लैपटॉप और मेडल।
दूसरा स्थान: ₹1.50 लाख नकद, लैपटॉप और मेडल।
तीसरा स्थान: ₹50,000 नकद, लैपटॉप और मेडल।
चौथे और पांचवें स्थान: ₹30,000 नकद, लैपटॉप और मेडल।
Bihar Board 12th Result 2025: मार्कशीट में क्या होगा?
रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारियां होंगी:
✅ छात्र का नाम
✅ रोल नंबर और रोल कोड
✅ माता-पिता का नाम
✅ विषयवार प्राप्त अंक (थ्योरी और प्रैक्टिकल)
✅ कुल अंक और प्रतिशत
✅ रिजल्ट स्टेटस (पास/फेल/कंपार्टमेंट)
Bihar Board 12th Result 2025: जरूरी लिंक
रिजल्ट चेक करने के लिए:
secondary.biharboardonline.com
ऑफिशियल वेबसाइट: biharboardonline.bihar.gov.in
जो छात्र अपने रिजल्ट में किसी भी त्रुटि को सुधारना चाहते हैं, वे जल्द ही बोर्ड की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
- और पढ़ें BTSC Bihar Recruitment 2025′: बिहार में निकली बंपर सरकारी नौकरियां, 10,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती
- IPL 2025 GT vs PBKS Match: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – कौन मारेगा बाजी?आंकड़ों के जरिए समझें
- IPL 2025 Dream11 टिप्स: GT vs PBKS मुकाबले के लिए बेस्ट फैंटेसी टीम, पढ़ें यह खास टिप्स
- Aadhaar-Voter ID Linking 2025 : PAN Card की तरह वोटर आईडी भी करना होगा आधार से लिंक, जानें कैसे होगा ये काम
- Katy Perry को kiss करते आए शर्टलेस Justin Trudeau! कैलिफोर्निया में यॉट पर दिखे साथ, कौन है ये Katy Perry - October 13, 2025
- PM Modi का किसानों को दिवाली का तोहफा, पीएम मोदी ने लॉन्च की दो योजनाएं, जानें कैसे होगा फायदा? - October 11, 2025
- Blue Aadhar Card: इन लोगों के लिए ब्लू आधार कार्ड है बेहद जरूरी, जानिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई - September 13, 2025