होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Bigg Boss 19: रविवार के एपिसोड में माधुरी दीक्षित का धांसू एंट्री, घरवालों की बढ़ी धड़कनें—एक और एलिमिनेशन की चर्चा तेज

Madhuri Dixit Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 का लेटेस्ट वीकेंड एपिसोड ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज से भरा हुआ रहा। शनिवार का वार अशनूर कौर के लिए भारी पड़ गया, जहां सलमान खान से फटकार के बाद तान्या मित्तल संग हिंसक व्यवहार के चलते उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

Bigg Boss 19: रविवार के एपिसोड में माधुरी दीक्षित का धांसू एंट्री, घरवालों की बढ़ी धड़कनें—एक और एलिमिनेशन की चर्चा तेज
Image Source By X ( BB19 Sunday episode highlights)

Ashnoor Kaur Bigg Boss exit:  अशनूर का फिनाले तक पहुंचने का सपना टूट गया, लेकिन रविवार के एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि शो में बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित एंट्री लेती नजर आएंगी।

माधुरी दीक्षित ने बढ़ाया शो का ग्लैमर—घरवालों को दिया खास टास्क

Bigg Boss 19 latest episode: रविवार के एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। माधुरी दीक्षित इस बार Bigg Boss के मंच पर गेस्ट बनकर आई हैं। सलमान खान और माधुरी का रीयूनियन देख फैंस भी बेहद खुश नजर आते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

@

शो में माधुरी ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया। उन्होंने कहा—
“मैं यहां दोस्ती की डिटेक्टिव बनने आई हूं, ताकि आप अपने दोस्तों को और बेहतर समझ सकें।”

इसके बाद सलमान खान ने घरवालों को जोड़ियों में बुलाया और हर कंटेस्टेंट के लिए दो बयान दिए। फिर उनके घर के दोस्तों को यह बताना था कि कौन-सा बयान उनके साथी के बारे में सच है। इससे घरवालों के बीच असली भावनाएं और रिश्तों की परतें खुलकर सामने आती दिखीं। प्रोमो फैंस के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है और दर्शक इस एपिसोड को लेकर उत्साहित हैं।

आशीष चंचलानी भी बने स्पेशल गेस्ट

एपिसोड में पॉपुलर यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी स्पेशल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर हंसी-मजाक किया और बताया कि वे कितने समय से ‘दबंग खान’ के बड़े फैन हैं। उनकी एंट्री ने भी शो का एंटरटेनमेंट लेवल बढ़ा दिया।

क्या शहबाज बदेशा भी हुए एलिमिनेट?

अशनूर कौर के बाहर होने के बाद अब चर्चाएं हैं कि घर से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें, तो शहबाज बदेशा को सबसे कम वोट्स मिलने के कारण फिनाले से ठीक एक हफ्ता पहले ही शो से बाहर होना पड़ा। इससे उनका Bigg Boss 19 ट्रॉफी जीतने का सपना भी अधूरा रह गया।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment