Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

Bigg Boss 19 On Zareen Khan: सलमान खान के बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। शो के 19वें सीज़न की शुरुआत 19 जुलाई से होने जा रही है और हमेशा की तरह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। हालांकि इस बार ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सलमान के साथ-साथ निर्देशक फराह खान और करण जौहर भी कुछ एपिसोड्स में होस्ट की भूमिका निभा सकते हैं।

Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

जहां शो की शुरुआत से पहले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं एक नाम जो अचानक सुर्खियों में आ गया, वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस Zareen Khan का। कहा जा रहा था कि जरीन को भी बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है। लेकिन हाल ही में इस अफवाह पर जरीन ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से क्यों मना कर दिया।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सलमान के साथ ‘वीर’ से किया था डेब्यू

Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

Zareen Khan ने बॉलीवुड में कदम रखा था साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म वीर से। उस फिल्म के बाद उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया जैसे हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 और 1921। साल 2021 में रिलीज हुई हम भी अकेले, तुम भी अकेले उनकी आखिरी फिल्म थी। फिल्मों के बाद उन्होंने साउथ और पंजाबी इंडस्ट्री में भी काम किया, लेकिन बीते कुछ समय से वो फिल्मों से दूर हैं।

कटरीना कैफ की हमशक्ल बनकर मिली पॉपुलैरिटी

Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

जरीन खान को बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती और खासकर कटरीना कैफ की हमशक्ल होने की वजह से भी खूब पहचान मिली। शुरुआत में उन्हें कटरीना की “डुप्लीकेट” कहा जाने लगा था, जो उनके करियर की चर्चा का हिस्सा बना रहा।

Bigg Boss 19 का ऑफर और जरीन का दो टूक जवाब

जब पिंकविला ने जरीन खान से इस बारे में पूछा कि क्या वाकई उन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था, तो उन्होंने साफ-साफ कहा,

“हां, मुझसे शो के मेकर्स ने संपर्क किया था, लेकिन मैंने तुरंत मना कर दिया।” जरीन ने बताया कि वो खुद को इस शो के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं मानतीं और इसकी एक अहम वजह उनका गुस्सा और फ्रैंक नेचर है।

क्या बोलीं जरीन – “मेरा हाथ उठ जाएगा”

Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

Zareen Khan ने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“मुझे नहीं लगता कि मैं इतने सारे अनजान लोगों के साथ एक ही घर में सहज रह सकती हूं। अगर कोई मुझसे उल्टा बोलेगा या बदतमीजी करेगा, तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी। मैं ऐसी हूं कि मुझे दो बार सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेरा हाथ उठ जाएगा।

और अगर ऐसा हुआ, तो मुझे शो से बाहर फेंक दिया जाएगा। इसलिए बेहतर है कि मैं खुद ही शो में न जाऊं। मैं 100% जानती हूं कि मैं खुद को रोक नहीं पाऊंगी।”

क्यों नहीं बनना चाहतीं ‘ड्रामा का हिस्सा’

Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!

जरीन खान ने आगे कहा कि वो एक निजी और शांत जीवन जीने में यकीन रखती हैं। बिग बॉस जैसे शो में जहां विवाद, झगड़े और राजनीति आम बात हैं, वहां खुद को फिट कर पाना उनके लिए संभव नहीं है। उन्हें डर है कि उनका नेचर शो के ‘ड्रामा’ में उलझ जाएगा और वह कुछ ऐसा कर बैठेंगी जो शो के नियमों के खिलाफ हो।

निष्कर्ष

Bigg Boss 19 का मंच हमेशा से ही ग्लैमर, विवाद और चौंकाने वाले खुलासों का केंद्र रहा है। लेकिन इस बार जरीन खान जैसी एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया, वो भी इसलिए क्योंकि वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाएंगी। उनका ये ईमानदार जवाब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बन गया है।

Image Source By Pinterest social media 

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top