Barack Obama’s movies’ list; बराक ओबामा ने पायल कपाड़िया की इस बॉलीवुड फिल्म को बताया फेवरेट, बोले- आपको भी देखनी चाहिए

Barack Obama’s movies’ list :हर साल की तरह, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल भी अपनी पसंदीदा फिल्मों की सूची सोशल मीडिया पर साझा की है। फिल्मों और म्यूजिक के शौकीन ओबामा दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों को देखकर साल के अंत में अपनी पसंदीदा फिल्मों की सूची जारी करते हैं।

Barack Obama's movies' list; बराक ओबामा ने पायल कपाड़िया की इस बॉलीवुड फिल्म को बताया फेवरेट, बोले- आपको भी देखनी चाहिए
Barack Obama’s movies’ list

और फैंस को इन्हें देखने की सलाह देते हैं। इस बार की सूची खास है क्योंकि उन्होंने भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine as Light को अपनी फेवरेट फिल्मों में शामिल किया है।

Barack Obama’s की फेवरेट बनी पायल कपाड़िया की फिल्म

शुक्रवार को बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फेवरेट फिल्मों की सूची साझा की। इस सूची में All We Imagine as Light, The Conclave, The Piano Lesson, The Promise Land

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Man’s World India (@mansworldindia)

The Seed of the Sacred Fig, Dune Part 2, Anora, DiDi, Sugarcane, और A Complete Unknown जैसी फिल्में शामिल हैं। ओबामा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ये कुछ फिल्में हैं जो मैं चाहूंगा कि आप इस साल जरूर देखें।”

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई All We Imagine as Light

पायल कपाड़िया की All We Imagine as Light का ओबामा की सूची में होना बड़ी बात है। इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर खूब तारीफें बटोरी हैं। मई 2024 में इस फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

यहां यह फिल्म सीधे मेन कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनी और दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार Grand Prix अपने नाम किया। यह करीब 30 सालों में पहली भारतीय फिल्म है जो कान्स के मेन कॉम्पिटिशन में पहुंची और लगभग 70 सालों में Grand Prix जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।

ऑस्कर का मौका चूक गई फिल्म

हालांकि, इस फिल्म को ऑस्कर में भारत की ओर से भेजे जाने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसके बजाय किरण राव की लापता लेडीज को अपनी ऑफिशियल एंट्री चुना। दुर्भाग्यवश, लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई।

दिलचस्प बात यह है कि All We Imagine as Light के फ्रेंच प्रोड्यूसर्स, थॉमस हाकिम और जुलियन ग्राफ की वजह से फ्रांस भी इसे अपनी ऑफिशियल एंट्री बनाने की योजना में था। फ्रांस ने इसे तीन अन्य फिल्मों के साथ ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया था।

पायल कपाड़िया की यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि साबित हुई है, और इसका ओबामा की पसंदीदा सूची में शामिल होना इसके महत्व को और बढ़ा देता है।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top