Azaad OTT Release: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। खासकर फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Azaad OTT Release: जो दर्शक इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए, उनके लिए खुशखबरी है! ‘आजाद’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
कब और कहां होगी ‘Azaad‘ की ओटीटी रिलीज?
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे गए थे। अब नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म 14 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
- ये भी पढ़ें एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने Honey Singh के खिलाफ और अश्लील गानों पर रोक के लिए हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका
क्या है ‘आजाद’ की कहानी?
फिल्म की कहानी 1920 के दशक के भारत में सेट है। इसमें एक युवा लड़के गोविंद की कहानी दिखाई गई है, जो अस्तबल में घोड़ों की देखभाल करता है। वहां उसकी मुलाकात एक घोड़े ‘आजाद’ से होती है।
शुरू में दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठता, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो जाती है। यह दोस्ती आजादी की लड़ाई, विद्रोह, और आत्म-खोज के सफर में बदल जाती है।
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। भारत में फिल्म ने सिर्फ 7.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड 8.69 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई।
View this post on Instagram
फिल्म में राशा थडानी और अमन देवगन के साथ डायना पेंटी, मोहित मलिक, और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए। हालांकि, फिल्म को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों और क्रिटिक्स से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
तो अगर आप ‘Azaad‘ को मिस कर गए हैं, तो 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं!
- और पढ़ें Avoid Financial Fraud: 2025 में फाइनेंशियल फ्रॉड से कैसे बचें? जानिए 12 स्मार्ट और सुरक्षित तरीके!
- Fixed Deposits vs Mutual Funds: 2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) vs म्यूचुअल फंड्स: कौन सा निवेश सही है?
- 2025 में बच्चों की एजुकेशन के लिए SIP या FD: कौन सा निवेश विकल्प देगा बेहतर रिटर्न?
- महिला के लिए SBI का तोहफा – ‘SBI Asmita’ 2025 फाइनेंशियल प्रोडक्ट लॉन्च,अब बिना गारंटी के महिला उद्यमियों को मिलेगा लोन, पूरी जानकारी पढ़े
- Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट - December 29, 2025
- प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल - December 28, 2025
- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड? - December 27, 2025