होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Arattai App vs WhatsApp: क्या मेड-इन-इंडिया ऐप बनेगा नया अल्टरनेटिव?दोनों ऐप में कितना अंतर? यहां जानें

Arattai vs WhatsApp Who is Best: भारत में चैटिंग के मामले में WhatsApp का नाम लगभग हर यूजर की पहली पसंद है। परिवार से जुड़े मैसेज हों, ऑफिस वर्क की बातचीत हो या फिर ग्रुप कॉल्स – हर जगह WhatsApp का दबदबा है। लेकिन अब इस जगह को चुनौती देने के लिए एक नया मेड-इन-इंडिया ऐप सामने आया है – Arattai

Arattai App vs WhatsApp: क्या मेड-इन-इंडिया ऐप बनेगा नया अल्टरनेटिव?दोनों ऐप में कितना अंतर? यहां जानें

Made in India Chat App: इसे Zoho ने डेवलप किया है और हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत कई नेताओं ने इसे इस्तेमाल करने की अपील की। इसे “Free, Secure, Safe और Easy-to-use” बताया गया है। सवाल यह है कि क्या यह WhatsApp को रिप्लेस कर पाएगा या सिर्फ एक अल्टरनेटिव बनकर रह जाएगा? आइए जानते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Arattai vs WhatsApp: फीचर्स की तुलना

1. मैसेजिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग

WhatsApp Alternative India: दोनों ऐप्स टेक्स्ट मैसेज, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और फोटो-वीडियो शेयरिंग जैसी बेसिक सुविधाएं देते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि WhatsApp इन सेवाओं को लंबे समय से देता आ रहा है और ज्यादा परिपक्व (mature) हो चुका है।

2. मल्टी-डिवाइस और प्लेटफार्म सपोर्ट

Arattaiकी सबसे खास बात यह है कि यह Android TV सपोर्ट देता है। यानी आप चाहें तो अपने टीवी पर भी चैट कर सकते हैं, जो WhatsApp में फिलहाल नहीं है।

इसके अलावा, Arattai एक ही अकाउंट को 5 डिवाइस तक इस्तेमाल करने की सुविधा देता है – मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप पर।

3. एक्सक्लूसिव फीचर्स (जो WhatsApp में नहीं हैं)

Arattai Meeting – इसमें आप मीटिंग बना सकते हैं, रिकॉर्ड कर सकते हैं और हिस्ट्री देख सकते हैं।

Pocket – एक पर्सनल स्टोरेज स्पेस जहाँ आप फाइल्स और नोट्स रख सकते हैं, जो चैट हिस्ट्री में नहीं दिखेंगे।

“Till I Reach” लोकेशन शेयरिंग – इसमें यूजर अपनी डेस्टिनेशन सेट कर सकता है और वहां पहुंचते ही लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाती है।

4. जहां Arattai पीछे है

अभी इसमें Polls, Payments और Events जैसे फीचर्स नहीं हैं, जो WhatsApp में मौजूद हैं।

WhatsApp का Status फीचर और Meta इकोसिस्टम से इंटिग्रेशन Arattai को मुकाबले में कमजोर बनाता है।

5. प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी

WhatsApp में सभी चैट और कॉल्स पर End-to-End Encryption (E2EE) लागू है।

Arattai अभी सिर्फ कॉल्स पर E2EE देता है, टेक्स्ट मैसेजेस के लिए यह फीचर डेवलपमेंट में है।

Zoho का कहना है कि Arattai का सारा डेटा भारत में ही होस्ट होगा, न कि AWS, Azure या Google Cloud पर।

क्या Arattai बनेगा WhatsApp का विकल्प?

Arattai ने लॉन्च के बाद से ही तेजी से यूजर्स बढ़ाए हैं। Zoho के मुताबिक, ऐप के साइन-अप्स 3,000 से बढ़कर सिर्फ 3 दिन में 3.5 लाख तक पहुंच गए। App Store में तो यह सोशल कैटेगरी में नंबर-1 भी बन गया।

लेकिन चुनौतियाँ भी हैं –

  • टेक्स्ट चैट्स पर E2EE की कमी।
  • अचानक बढ़ते यूजर बेस के कारण सर्वर लोड।
  • WhatsApp का विशाल यूजरबेस, जिसे तोड़ना बेहद मुश्किल है।

फिर भी, Arattai के पास Made-in-India पहचान है, कुछ अनोखे फीचर्स हैं और लोकल डेटा होस्टिंग की गारंटी है। अगर Zoho जल्दी नए फीचर्स लाए और सिक्योरिटी मजबूत करे, तो Arattai निश्चित रूप से WhatsApp का मजबूत विकल्प बन सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment