Amrita Rao Recalls Fan Letter: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव अपनी मासूमियत और नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्म मैं हूं ना और विवाह में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा। हाल ही में वे जॉली एलएलबी 3 में नजर आईं।।
Vivah Success after Amrita Rao : अब अमृता ने एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म विवाह के सुपरहिट होने के बाद उन्हें कितनी ज्यादा अटेंशन मिलने लगी थी।
शादी के खूब आए ऑफर
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने बताया, “विवाह के बाद मुझे कई शादी के प्रपोजल मिलने लगे। कुछ एनआरआई फैमिली फोटोज के साथ प्रपोज करते थे। यहां तक कि कई लोग अपनी बिल्लियों और डॉग्स के साथ फोटो भेजकर मुझसे शादी करने की रिक्वेस्ट करते थे। सिर्फ 1-2 नहीं, बल्कि बहुत सारे प्रपोजल आए।”
खून से लिखे खत और डरावने एक्सपीरियंस
अमृता ने आगे खुलासा किया कि उन्हें एक बार खून से लिखा हुआ लेटर मिला था, जो उनके लिए बेहद डरावना था। इतना ही नहीं, एक शख्स उनके घर के बाहर बने टेलीफोन बूथ के पास अक्सर मंडराता रहता था। आखिरकार उनके पैरेंट्स को पुलिस की मदद लेकर उस शख्स को वहां से हटवाना पड़ा।
- संबंधित खबरें Janhvi Kapoor Networth: जान्हवी कपूर ने बताई 3 बच्चों की चाहत, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग क्यों हुआ नोकझोंक
- Ameesha Patel ने बताया क्यों 50 की उम्र में भी नहीं की शादी, करियर और रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा
- 18 साल की Vera Bedi की स्टाइल, लुक और सोशल मीडिया एक्टिविटी: जाने कौन हैं ये बला की खूबसूरत वेरा बेदी?
प्रोफेशनल स्ट्रगल और नियमों की वजह से ठुकराए कई प्रोजेक्ट
पॉडकास्ट में अमृता ने अपने करियर स्ट्रगल पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सुपरहिट फिल्मों और दर्शकों के प्यार के बावजूद वे फंसी हुई महसूस कर रही थीं, क्योंकि उन्हें अपनी पसंद के रोल्स नहीं मिल रहे थे। कई बड़े ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया, क्योंकि उन फिल्मों में किसिंग सीन या ऐसी कंडीशन्स थीं जिनसे वे सहज नहीं थीं।
इसके अलावा, अमृता ने यह भी कहा कि वे हमेशा अपनी पर्सनल प्रिंसिपल्स को फॉलो करती रहीं। यही वजह रही कि वे ग्लैमर पार्टीज, अवॉर्ड शोज और मीडिया इवेंट्स में ज्यादा दिखाई नहीं देती थीं।
View this post on Instagram
Amrita Rao का पर्सनल लाइफ
अमृता ने अपने पति आरजे अनमोल के साथ 7 साल तक डेटिंग करने के बाद 2016 में शादी की थी। साल 2020 में दोनों पैरेंट्स बने और उनके बेटे का नाम वीर रखा गया।
- और पढ़ें फेस्टिव सीजन Instagram पर छा रहा है AI फोटो ट्रेंड – जानें कैसे बनाएं Google Gemini से अपनी AI जनरेटेड गरबा और दुर्गा पूजा फोटो
- Smartwatch Under ₹5000:कॉलिंग, मैसेजिंग से लेकर हेल्थ ट्रैकिंग तक, 8 बेस्ट बजट स्मार्टवॉच
- खुशखबरी! GST बढ़ने के बाद भी KTM, Triumph और Aprilia ने ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाए पॉपुलर मोटरसाइकल के प्राइस
- Shardiya Navratri 2025 Day 3: मां चंद्रघंटा की पूजा विधि, भोग, मंत्र और नियम
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025