Raid 2 OTT Release: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ अब रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया,
Raid 2 OTT Release: जिसमें न सिर्फ अजय देवगन के दमदार लुक की झलक मिली, बल्कि इसकी थिएट्रिकल और ओटीटी रिलीज डिटेल्स भी सामने आईं।
थिएटर्स में कब रिलीज होगी ‘रेड 2’?
राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘Raid 2 ‘ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि रितेश देशमुख इस बार एक विलेन के रूप में नजर आएंगे, जिससे अजय देवगन और उनके बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।
मेकर्स फिल्म के प्रमोशन की खास योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर सलमान खान की ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।
‘Raid 2‘ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
मेकर्स ने अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन दिया गया—
View this post on Instagram
“नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड!”
‘रेड 2’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी?
अगर आप थिएटर में ‘रेड 2’ देखने से चूक जाते हैं, तो इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं। लेटेस्ट पोस्टर में ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम सामने आ गया है। फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को दिए गए हैं, यानी ‘रेड 2’ थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, ओटीटी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
फैंस अब इसके दमदार टीजर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। ‘Raid 2 को लेकर आपकी क्या राय है? क्या आप इसे थिएटर में देखने जाएंगे?
- और पढ़ें IPL 2025 Dream11 टिप्स: GT vs PBKS मुकाबले के लिए बेस्ट फैंटेसी टीम, पढ़ें यह खास टिप्स
- IPL 2025 GT vs PBKS Match: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – कौन मारेगा बाजी?आंकड़ों के जरिए समझें
- Diabetes for Orange 5 Benifits: संतरे के छिलके से ब्लड शुगर होता है कंट्रोल, दांत और चेहरे में आएगी चमक, मिलेंगे ढेरों फायदे
- गर्मियों में वजन कम करने का देसी जुगाड़ बस सत्तू, को ऐसे करें अपने Weight Loss Diet में शामिल, 21 दिन में दिख जाएंगे फर्क
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025