Airtel Offer Free Apple Music Subscription: एयरटेल अपने ग्राहकों को लगातार नए-नए बेनिफिट्स और ऑफर्स देता रहता है। कंपनी ने हाल ही में Perplexity AI का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था, जिसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये है। अब एयरटेल एक और शानदार सुविधा लेकर आया है।
Free Apple Music Subscription: इस बार कंपनी अपने यूजर्स को 6 महीने का फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन दे रही है।
Airtel Offer कैसे मिलेगा फायदा?
एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को यह ऑफर Airtel Thanks ऐप के जरिए मिलेगा। ऐप पर एक बैनर दिख रहा है जिसमें लिखा है कि आप 6 महीने के लिए बिना कोई अतिरिक्त चार्ज दिए Apple Music का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल ऐप में जाकर इस ऑफर को क्लेम करना होगा।
- ये भी पढ़ें Perplexity AI का टेक दुनिया में भूचाल: Google Chrome खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का ऑफर लगाने वाले अरविंद श्रीनिवास कौन हैं?
- Ambrane PowerMini 20 रिव्यू: एक ही पावर बैंक से चार्ज करें लैपटॉप और स्मार्टफोन, कीमत जान हो जाएंगे खुश आप
पहले किन्हें मिलता था फायदा?
पहले एयरटेल ने यह सुविधा सिर्फ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए दी थी। उन यूजर्स को Apple Music और Apple TV+ का फ्री एक्सेस मिल रहा था। लेकिन अब कंपनी ने यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए भी बढ़ा दिया है। फर्क सिर्फ इतना है कि प्रीपेड ग्राहकों को केवल Apple Music का एक्सेस मिलेगा।
ऑफर की डिटेल्स
ऑफर: 6 महीने का फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन
क्लेम करने का तरीका: Airtel Thanks ऐप
सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद चार्ज: ₹119/महीना
कुल बचत: ₹714 (6 महीने × ₹119)
ध्यान रखने वाली बात
फिलहाल एयरटेल ने इस ऑफर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। यानी यह सभी प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा या सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को—इसकी पुष्टि नहीं है। अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो Airtel Thanks ऐप खोलकर यह चेक कर सकते हैं कि यह बैनर आपके लिए उपलब्ध है या नहीं।
इस ऑफर का फायदा उठाकर आप 6 महीने तक बिना विज्ञापन के म्यूजिक का मजा ले सकते हैं।
- और पढ़ें ट्विटर से निकाले गए पराग अग्रवाल की धमाकेदार वापसी, अब GPT-5 और एलन मस्क को सीधी चुनौती, जाने कौन है Parag Agrawal
- मिर्जापुर’ स्टार गोलू गुप्ता उर्फ Shweta Tripathi ने 3 करोड़ में खरीदा सपना सा अपार्टमेंट, जानिए श्वेता त्रिपाठी की नेट वर्थ और बॉयफ्रेंड
- कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा,Kriti Sanon की कितनी संपति है? कैसे करती हैं कमाई
- Ola ने की बड़ी घोषणा: अब इतना ज्यादा सस्ते हुए Ola S1 Pro Plus और Roadster X Plus, लॉन्च हुआ नया S1 Pro Sport
- Artificial Intelligence (AI): ChatGPT, Gemini, Copilot जैसे चैटबॉट्स से ये 5 सवाल कभी न पूछें — वरना पड़ सकती है बड़ी मुसीबत! - October 15, 2025
- OpenAI और Broadcom की बड़ी साझेदारी: ChatGPT के लिए खुद की AI चिपसेट तैयार करेगी कंपनी - October 15, 2025
- Vivo Watch GT 2: 2.07 इंच डिस्प्ले और 33 दिन की बैटरी के साथ नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत - October 15, 2025