Tridha Choudhary Hot Photos। बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट ओटीटी पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के सभी किरदारों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। बाबा निराला के रूप में Bobby Deol, पम्मी पहलवान बनी अदिति पोहनकर या फिर बबीता भाभी का किरदार निभा रहीं त्रिधा चौधरी—हर किरदार अपनी छाप छोड़ रहा है।
Tridha Choudhary Photos: सीरीज में साड़ी पहने नजर आने वाली त्रिधा चौधरी असल जिंदगी में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश और हॉट लुक देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं त्रिधा चौधरी
Tridha Choudhary सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं। मोनोकिनी, बिकिनी और वेस्टर्न आउटफिट में स्टनिंग दिखने वाली त्रिधा ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।
@
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर उनके 3.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो बड़ी हीरोइनों को भी टक्कर देता है। वहीं, उनकी को-स्टार अदिति पोहनकर के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
भले ही आश्रम से त्रिधा चौधरी को बड़ी पहचान मिली हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में एक बंगाली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। टीवी शो दहलीज में हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी।
एक्टिंग के साथ बिजनेस भी करती हैं Tridha Choudhary
फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार अभिनय के अलावा त्रिधा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। वह काइजेन एक्सपीरियंस नाम की एक ट्रैवल एजेंसी चलाती हैं। आश्रम से पहले उन्हें 2023 में बंगाली फिल्म बूमरैंग में देखा गया था।
सीरीज में संस्कारी और साड़ी पहने नजर आने वाली Tridha Choudhary असल जिंदगी में कितनी बोल्ड और स्टाइलिश हैं, यह उनकी वायरल हो रही तस्वीरों से साफ झलकता है।
- और पढ़ें Speed Dating : नए जमाने का फास्ट ट्रैक रिलेशनशिप दुनिया में बहुत तेजी से क्यों कर रहा ट्रेंड
- Khesari Lal Yadav Net Worth: गरीबी से लेकर करोड़ों की संपत्ति तक, ऐसा रहा खेसारी लाल यादव का सफर, 1 फिल्म के लिए लेते हैं करोड़?
- Haryana Viral Video Watch: बेटी बनी हैवान! मां को पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा, वीडियो वायरल होने पर लोगों में आक्रोश!
- आप एक-दूसरे के लिए बने हैं या नहीं? Emotional Intimacy Signs के 5 संकेतों से करें पता
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025