Aamir Khan IPS Visit: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वजह न तो उनकी नई फिल्म है और न ही कोई बयान, बल्कि उनके घर के बाहर एक साथ 25 आईपीएस (IPS) अधिकारियों की मौजूदगी है।
Aamir Khan News: जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई पुलिस वाहन आमिर खान के घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है कि आखिर आमिर खान के घर इतने सारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्यों पहुंचे?
क्या हुआ आमिर खान के घर पर?
बताया जा रहा है कि हाल ही में Aamir Khan के मुंबई स्थित अपार्टमेंट में 25 आईपीएस अधिकारियों की टीम एक साथ पहुंची थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस की कई गाड़ियां अभिनेता के घर से निकल रही हैं। इस वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि ये सभी अधिकारी किसी खास मीटिंग के लिए आमिर के घर आए थे।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कोई पूछ रहा है, “इतने सारे IPS क्यों पहुंचे?” तो कोई मजाक में कह रहा है, “लगता है आमिर के घर बिरयानी पार्टी थी।”
एक यूजर ने लिखा, “ऐसा क्या हो गया कि 25 अधिकारी एक साथ पहुंचे?” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “दावत रही होगी, वर्दी में ही चले आए।”
View this post on Instagram
Aamir Khan की टीम ने क्या कहा?
लोगों की जिज्ञासा के बीच न्यूज 18 की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें आमिर खान की टीम ने प्रतिक्रिया दी है। टीम के मुताबिक, “हमें भी इस विजिट की वजह फिलहाल नहीं पता। हम खुद आमिर जी के साथ इस पर जानकारी जुटा रहे हैं।” यानि अभी तक इस वायरल वीडियो या घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आमिर खान का वर्क फ्रंट
बात करें Aamir Khan के करियर की तो उन्होंने हाल ही में तीन साल बाद स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म “सितारे ज़मीन पर” के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। इस फिल्म में आमिर एक कोच की भूमिका में नजर आए। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
इसके अलावा आमिर जल्द ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। यह फेस्टिवल 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।
निष्कर्ष
भले ही Aamir Khan के घर 25 आईपीएस अधिकारियों की अचानक मौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया हो, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में फैन्स और मीडिया दोनों को आमिर या उनकी टीम की ओर से किसी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
- और पढ़ें Licence Free Electric Scooters: लड़कियों के लिए बिना लाइसेंस से चलने वाले 4 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत, रेंज और फीचर्स
- Maruti Fronx CNG पर 2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद कितनी बनेगी EMI? यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन
- काम की बात: अगर पानी या बारिश में भीग गया SmartPhone? घबराएं नहीं, ये 7 स्टेप्स अपनाकर बचाएं अपना डिवाइस
- Blaupunkt ने लॉन्च की 2025 QLED Google TV सीरीज, कीमत ₹10,999 से शुरू, जानें फीचर्स
- Yash की ‘Toxic’ में एलिजाबेथ बनीं सामने आया Huma Qureshi का खतरनाक फर्स्ट लुक, बढ़ा एक्साइटमेंट - December 29, 2025
- प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल - December 28, 2025
- बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड? - December 27, 2025