iPhone 17 Leaks: अब बेस मॉडल में भी मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट, लेकिन ये फीचर रहेगा गायब!

iPhone Features Details 17 Leaks: Apple के अगली iPhone सीरीज़ की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और अब iPhone 17 को लेकर भी लीक्स सामने आने लगे हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज़ में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, खासकर उसके बेस मॉडल में।

iPhone 17 Leaks: अब बेस मॉडल में भी मिलेगा बड़ा डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट, लेकिन ये फीचर रहेगा गायब!!

Amazon India की गलती से सामने आया नाम

हाल ही में Amazon India पर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर की लिस्टिंग वायरल हुई थी, जिसमें Spigen ब्रांड के प्रोटेक्टर को “iPhone 17” और “iPhone 17 Pro” के साथ कंपैटिबल बताया गया था। हालांकि बाद में उस लिस्टिंग को हटा दिया गया, लेकिन तब तक iPhone 17 का नाम और उससे जुड़ी जानकारी लीक हो चुकी थी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

बेस iPhone 17 में भी बड़ा डिस्प्ले

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक फेमस टिप्स्टर Digital Chat Station ने दावा किया है कि iPhone 17 का बेस वेरिएंट इस बार 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। ये वही स्क्रीन साइज है जो पिछले साल के iPhone 16 Pro में देखने को मिला था। यानी अब नॉर्मल यूज़र्स को भी प्रो-लेवल का स्क्रीन साइज मिलने वाला है।

Pro मॉडल्स की तरह 120Hz रिफ्रेश रेट

सबसे बड़ी खबर ये है कि Apple इस बार अपने नॉन-Pro iPhone मॉडल्स में भी हाई रिफ्रेश रेट देने की तैयारी में है। अभी तक बेस मॉडल्स – जैसे iPhone 16 और iPhone 16 Plus – में केवल 60Hz स्क्रीन दी जाती थी। लेकिन 2025 में iPhone 17 और iPhone 17 Plus में 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

इसका मतलब ये हुआ कि यूज़र्स को अब स्मूद स्क्रॉलिंग, बेहतर गेमिंग और शानदार वीडियो एक्सपीरियंस मिलेगा, वो भी बिना महंगे Pro वेरिएंट पर खर्च किए।

Always-On Display फिर भी सिर्फ Pro में!

हालांकि एक बात अभी भी साफ है – Always-On Display जैसे प्रीमियम फीचर्स शायद इस बार भी केवल Pro वेरिएंट्स तक ही सीमित रहेंगे। इसकी वजह Apple की एडवांस्ड एडेप्टिव रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी है, जो 1Hz से लेकर 120Hz तक फ्लेक्सिबल तरीके से काम करती है और फिलहाल सिर्फ Pro मॉडल्स में उपलब्ध है।

Samsung के नए OLED पैनल का इस्तेमाल

एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस बार अपने सभी iPhone 17 मॉडल्स में Samsung के M14 OLED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल करेगा। यह वही टेक्नोलॉजी है जो पिछले साल iPhone 16 Pro और Pro Max में देखी गई थी। इससे डिस्प्ले की ब्राइटनेस, पावर सेविंग और कलर एक्युरेसी काफी बेहतर होगी।

iPhone 17 में क्या खास होगा? (संभावित फीचर्स)

6.3-इंच बड़ा डिस्प्ले (बेस मॉडल में भी)

120Hz हाई रिफ्रेश रेट (LTPO OLED टेक्नोलॉजी)

बेहतर गेमिंग और वीडियो एक्सपीरियंस

Samsung का M14 OLED पैनल

Always-On Display सिर्फ Pro मॉडल्स में

निष्कर्ष:

iPhone 17 सीरीज़ Apple यूज़र्स के लिए एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो नॉन-Pro मॉडल्स में भी फ्लैगशिप फीचर्स चाहते हैं। अगर ये लीक्स सही साबित होते हैं, तो 2025 का iPhone लॉन्च इवेंट काफी दिलचस्प होने वाला है।

Rohit Singh
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top