IPL 2025 Playoffs Scenario- IPL 2025 का रोमांच अब प्लेऑफ की रेस को लेकर अपने चरम पर पहुंच चुका है। मगर इसी बीच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन की पहली ऐसी टीम बन गई है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
10 में से 8 मैच हार चुकी CSK अगर बचे हुए सभी 4 मुकाबले भी जीत लेती है, तब भी उसके पास सिर्फ 12 पॉइंट्स होंगे, जो कि प्लेऑफ के लिए काफी नहीं हैं।
वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने चेन्नई को हराकर बड़ा धमाका किया है और सीधे पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ पंजाब प्लेऑफ के और भी करीब पहुंच गई है। IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में अब कम से कम 6 टीमें ऐसी हैं जिनके पास 10 या उससे अधिक अंक हैं और सभी के पास क्वालिफाई करने का पूरा मौका है।
तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीम कितनी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटा सकती है और किसका रास्ता कठिन होता जा रहा है।
IPL 2025 Playoffs Scenario में RCB – टॉप पर बरकरार
पॉइंट्स: 14 | मैच बचे: 4
समीकरण: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक बना लिए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 1 और जीत की जरूरत है, जबकि टॉप-2 में जगह सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे।
पंजाब किंग्स – लगातार मजबूत
पॉइंट्स: 13 | मैच बचे: 4
समीकरण: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब की टीम ने 6 मैच जीते और 1 मैच बारिश में धुलने से 13 अंक तक पहुंच चुकी है। प्लेऑफ में सीधी एंट्री के लिए पंजाब को अभी कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे, जबकि टॉप-2 में बने रहने के लिए 3 जीत जरूरी हैं।
मुंबई इंडियंस – शानदार वापसी
पॉइंट्स: 12 | मैच बचे: 4
समीकरण: शुरुआती झटकों के बाद मुंबई ने जबरदस्त वापसी की है। 5 लगातार जीत के बाद अब वे तीसरे स्थान पर हैं। अगर टीम अगले 4 में से 2 मैच जीत लेती है, तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। टॉप-2 के लिए उन्हें पंजाब और RCB से मुकाबला करना होगा।
गुजरात टाइटंस – शांत लेकिन दमदार
पॉइंट्स: 12 | मैच बचे: 6
समीकरण: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में शामिल है। 9 मैचों में 12 अंक जुटा चुकी GT के पास अभी 6 मैच बचे हैं। अगर वे 2 मैच जीत जाते हैं तो प्लेऑफ लगभग पक्का हो जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स – लय में गिरावट
पॉइंट्स: 12 | मैच बचे: 4
समीकरण: शुरुआती तूफानी प्रदर्शन के बाद दिल्ली को अब दो लगातार हार मिली है। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 2 जीत और एक मजबूत नेट रन रेट की जरूरत होगी। अगर तीन मैच हार गए तो बाहर होना तय है।
View this post on Instagram
लखनऊ सुपर जाएंट्स – मुश्किल सफर
पॉइंट्स: 10 | मैच बचे: 4
समीकरण: ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 3 मुकाबले जीतने होंगे। उनके अगले मैच पंजाब, RCB, गुजरात और हैदराबाद जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ हैं, ऐसे में चुनौतियां आसान नहीं होंगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स – अब ‘करो या मरो’
पॉइंट्स: 9 | मैच बचे: 4
समीकरण: KKR के लिए प्लेऑफ का रास्ता बहुत कठिन हो चुका है। उन्हें अब हर हाल में बचे 4 के 4 मैच जीतने होंगे ताकि 17 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकें। एक हार भी उन्हें बाहर कर सकती है, या फिर दूसरे टीमों की दया पर छोड़ देगी।
राजस्थान रॉयल्स – बाहर होने के कगार पर
पॉइंट्स: 6 | मैच बचे: 4
समीकरण: चेन्नई के बाद अगर कोई टीम बाहर होने के करीब है तो वह है राजस्थान रॉयल्स। अगर RR एक भी मैच हारती है तो टूर्नामेंट खत्म। सभी मैच जीतने पर भी वे केवल 14 अंक तक ही पहुंच सकते हैं और फिर दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद – उम्मीद बाकी है
पॉइंट्स: 6 | मैच बचे: 5
समीकरण: SRH ने अब तक 3 मुकाबले ही जीते हैं, लेकिन उनके पास अभी भी 5 मैच बचे हैं। अगर वे सभी जीतते हैं तो सीधे 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं। एक भी हार उन्हें अन्य टीमों की किस्मत के सहारे छोड़ देगी।
निष्कर्ष:
IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस इस बार बेहद दिलचस्प हो चुकी है। जहां एक ओर चेन्नई बाहर हो गई है, वहीं पंजाब, मुंबई, गुजरात और बैंगलोर प्लेऑफ की मजबूत दावेदार बन चुकी हैं। बाकी टीमों के लिए अब हर मैच ‘करो या मरो’ जैसा है।
IPL के हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए PowersMind.com के साथ।
- और पढ़ें Vaibhav Suryavanshi record : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास: 14 साल की उम्र में ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी और शतक, दिग्गज भी हुए फैन
- गर्मियों में चेहरे की थकान और पसीने से परेशान? ये 5 Detox Drinks देंगे ताजगी और चेहरे पर ग्लो –
- Cooler Upgrade Tips: 500 रुपये से कम में बनाएं अपना कूलर एकदम AC जैसा – जानिए आसान तरीका
- Body Detox Naturally: गर्मी के मौसम में शरीर की सफाई को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी! जानिए आसान और असरदार 3 डिटॉक्स उपाय
- Happy Birthday Smriti Mandhana: जानिए टीम इंडिया की ‘नेशनल क्रश’ की कमाई, करियर और ब्रांड वैल्यू के बारे में सबकुछ! - July 18, 2025
- Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए इन दो खूबसूरत और दमदार स्पोर्ट्स एंकरों की कमाई का मुकाबला - July 17, 2025
- Success Story of Richa Kar : जिस काम से मां-बाप थे शर्मिंदा, उसी से बेटी ने खड़ा किया 1300 करोड़ों बिजनेस, ऐसा क्या किया? - July 14, 2025