Sunil Chhetri’s comeback Indian football: भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ी और सबसे ज्यादा गोल करने वाले सुनील छेत्री ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।
16 मई 2024 को उन्होंने घोषणा की थी कि फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कुवैत के खिलाफ खेला गया मैच उनका आखिरी मुकाबला होगा। लेकिन अब वह मार्च में होने वाली फीफा इंटरनेशनल विंडो में भारतीय टीम के लिए दोबारा मैदान पर उतरेंगे।
AIFF ने की पुष्टि
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए इस बात की पुष्टि की कि छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी कर रहे हैं। भारत का अगला मुकाबला 25 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जो AFC एशियाई कप 2027 के तीसरे राउंड का क्वालिफायर मैच है।
Welcome back legend!🇮🇳
AIFF confirmed that Famous Indian footballer Sunil Chhetri will be back on the field for the Indian national team for the upcoming matches against Maldives & Bangladesh. 🐯#SunilChhetri pic.twitter.com/hbP6V8mTva
— अंग जन संवाद (@anga_jana) March 6, 2025
Sunil Chhetri’s दुनिया के चौथे सबसे बड़े गोल स्कोरर
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 94 गोल दर्ज हैं, जिससे वह दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और अली डेई हैं।
ISL में भी शानदार फॉर्म में
संन्यास के बावजूद Sunil Chhetri’s ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में बेंगलुरु FC के लिए बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। 2024-25 सीजन में उन्होंने अब तक 12 गोल किए हैं और 2 असिस्ट भी दिए हैं। इस सीजन में वह 23 मैचों में खेले हैं, जिनमें से 17 बार वह शुरुआती एकादश में शामिल रहे।
View this post on Instagram
फिटनेस कोई समस्या नहीं
संन्यास की घोषणा के समय Sunil Chhetri’s ने साफ किया था कि यह फैसला उनकी फिटनेस की वजह से नहीं था। वह पूरी तरह से फिट और तैयार हैं। अब वह AFC एशियन कप क्वालिफाइंग ग्रुप में भारत का नेतृत्व करेंगे, जहां टीम को बांग्लादेश, हांगकांग (चीन) और सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत शिलॉन्ग में करेगा।
- और पढ़ें विराट कोहली जो पानी पीते हैं Black Water क्या है कीमत, कहां से होती है खरीदारी ?
- Cinnamon Tea Benefits : 50 दिनों तक यह चाय पीजिए, पिघल जाएंगे हड्डियों के बीच जमे प्यूरिन के कण, Uric Acid में भी कारगर
- Samsung ने लॉन्च किया One UI 7 Bita, सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी जाने कैसे करें इंस्टॉल
- What is Toxic Relationships: टॉक्सिक रिश्ते मानसिक सेहत के लिए खराब, दूरी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
- Team India New Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है, भारत के नए कप्तान के लिस्ट में टॉप पर है ये खिलाड़ी - March 8, 2025
- Sunil Chhetri’s comeback: सुनील छेत्री ने क्यों लिया संन्यास वापसी का फैसला, भारतीय फुटबॉल टीम के लिए फिर खेलेंगे - March 7, 2025
- विराट कोहली जो पानी पीते हैं Black Water क्या है कीमत, कहां से होती है खरीदारी ? - March 6, 2025