Aashram की बबीता भाभी उर्फ Tridha Choudhary की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल, ‘आश्रम 3’ पार्ट 2 रिलीज के बाद बढ़ी चर्चा

Tridha Choudhary Hot Photos बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट ओटीटी पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के सभी किरदारों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। बाबा निराला के रूप में Bobby Deol, पम्मी पहलवान बनी अदिति पोहनकर या फिर बबीता भाभी का किरदार निभा रहीं त्रिधा चौधरी—हर किरदार अपनी छाप छोड़ रहा है।

Aashram की बबीता भाभी उर्फ Tridha Choudhary की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल, 'आश्रम 3' पार्ट 2 रिलीज के बाद बढ़ी चर्चा

Tridha Choudhary Photos: सीरीज में साड़ी पहने नजर आने वाली त्रिधा चौधरी असल जिंदगी में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश और हॉट लुक देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया सेंसेशन हैं त्रिधा चौधरी

Tridha Choudhary सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं। मोनोकिनी, बिकिनी और वेस्टर्न आउटफिट में स्टनिंग दिखने वाली त्रिधा ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।

@

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tridha Choudhury ✨ (@tridhac)

इंस्टाग्राम पर उनके 3.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो बड़ी हीरोइनों को भी टक्कर देता है। वहीं, उनकी को-स्टार अदिति पोहनकर के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

भले ही आश्रम से त्रिधा चौधरी को बड़ी पहचान मिली हो, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में एक बंगाली फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। टीवी शो दहलीज में हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी।

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

ऐसे हुई करियर की शुरुआत

एक्टिंग के साथ बिजनेस भी करती हैं Tridha Choudhary

फिल्मों और वेब सीरीज में शानदार अभिनय के अलावा त्रिधा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। वह काइजेन एक्सपीरियंस नाम की एक ट्रैवल एजेंसी चलाती हैं। आश्रम से पहले उन्हें 2023 में बंगाली फिल्म बूमरैंग में देखा गया था।

एक्टिंग के साथ बिजनेस भी करती हैं Tridha Choudhary
All Image Credit by Instagram

सीरीज में संस्कारी और साड़ी पहने नजर आने वाली Tridha Choudhary असल जिंदगी में कितनी बोल्ड और स्टाइलिश हैं, यह उनकी वायरल हो रही तस्वीरों से साफ झलकता है।

Arpna Dutta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top