Gautam Adani Son Pre-wedding:अडानी के बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज, क्या तोड़ेगी ईशा अंबानी का रिकॉर्ड

Gautam Adani Son Pre-wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह की प्री-वेडिंग सेरेमनी झीलों के शहर उदयपुर में आयोजित की जा रही है। यह भव्य आयोजन 10 और 11 दिसंबर को होगा।

Gautam Adani Son Pre-wedding:अडानी के बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज, क्या तोड़ेगी ईशा अंबानी का रिकॉर्ड
जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी

शानदार होटलों में होगा आयोजन

प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर के तीन आलीशान 5-स्टार होटल—लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास—बुक किए गए हैं। इन होटलों में पहले भी बड़े-बड़े समारोह हुए हैं, जैसे कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, जिसमें देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं और पॉप स्टार बियोंसे ने परफॉर्म किया था।

जीत अडानी का प्रोफेशनल सफर

विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद जीत अडानी वर्तमान में अडानी ग्रुप में वाइस चेयरमैन (फाइनेंस) का कार्यभार संभाल रहे हैं। उनकी सगाई पिछले साल मार्च 2023 में दीवा शाह के साथ हुई थी, जो कि एक बहुत बड़े हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं।

Gautam Adani Son Pre-wedding में कौन-कौन होंगे शामिल?

गौतम अडानी के परिवार के साथ देश के कई बड़े उद्योगपति और प्रमुख हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगे। आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।Gautam Adani Son Pre-wedding

उदयपुर: डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद

उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां ईशा अंबानी के अलावा हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी भी भव्य तरीके से हुई थी। आमिर खान की बेटी इरा खान और सनी देओल के भतीजे की शादियां भी यहां चर्चा में रही थीं।

क्या यह आयोजन होगा ऐतिहासिक?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elfaworld (@elfaworld)

जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग जितनी भव्य हो सकती है। हालांकि, समारोह की मुख्य झलकियां अभी तक गुप्त रखी गई हैं।

आने वाले आयोजन

उदयपुर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी का भी गवाह बनेगा, जिसकी तारीख 22 दिसंबर तय की गई है। इस आयोजन की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे