Pankaj Tripathi Daughter Aashi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी हमेशा अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन दिनों चर्चा में हैं उनकी बेटी आशी त्रिपाठी. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह अपने पिता के साथ स्कूटी सीखती नजर आईं. इस तस्वीर ने न सिर्फ उनके चाहनेवालों का बल्कि पूरे बॉलीवुड का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Pankaj Tripathi Daughter Aashi: पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने बटोरी सुर्खियां, सादगी और खूबसूरती से जीता दिल। पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी ने अपनी खूबसूरती और सादगी से सभी का दिल जीत लिया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भविष्य में क्या करती हैं.
Pankaj Tripathi Daughter Aashi के सादगी में छिपी खूबसूरती
तस्वीर में आशी बेहद ही साधारण लुक में नजर आ रही हैं । एक साधारण टी-शर्ट और शॉर्ट्स में भी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. और यहीं सादगी लोगों का दिल जीत लिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते जा रहे हैं. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि आशी बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री से कम खूबसूरत नहीं हैं.
लाइमलाइट से दूर रहने वाली आशी
आशी त्रिपाठी 18 साल की हैं और वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आशी को लिखने का बहुत शौक है और वह साहित्य में भी काफी रुचि लेती हैं. उन्होंने यह भी बताया था कि आशी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं.
पिता-पुत्री की जोड़ी ने जीता दिल
View this post on Instagram
पंकज त्रिपाठी और आशी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इसलिए भी खूब वायरल हुई क्योंकि इसमें पिता-पुत्री का प्यार साफ झलक रहा है. पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी को स्कूटी सिखाते हुए बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
आशी त्रिपाठी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
आशी त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी की बेटी, सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा और हॉबीज के लिए भी जानी जाती हैं। आशी ने अपनी पढ़ाई एक मेधावी छात्रा रही हैं वह साहित्य में रुचि रखती हैं।
आशी को लिखना बहुत पसंद है। वह अक्सर कहानियां और कविताएं लिखती रहती हैं। उनके पिता पंकज त्रिपाठी ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है कि आशी एक अच्छी लेखिका बन सकती हैं। आशी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। Pankaj Tripathi Daughter Aashi
- और भी पढ़ें:Gold Price Diwali: दिवाली तक सोने-चांदी के दामों में उछाल की उम्मीद जानें कितना होगा महंगा? एक्सपर्ट्स ने बताया
- Joy Hydro Scooter :आ गया पानी से चलने वाला स्कूटर , जो 1 लीटर पानी पर देता है 150 किमी की रेंज,भारत का पहला जल-चालित
- बंगाली सिनेमा में एक्ट्रेसेस के साथ शोषण होता है’:Ritabhari Chakraborty – हम किसी की प्यास बुझाने के लिए नहीं हैं ममता दीदी इसकी जांच करें,
- Govind Namdev V’s Shivangi Verma:40 साल बड़े एक्टर को दिल दे बैठी ये हसीना, ट्रोल होने पर बोली प्यार इश्क है जनाब; जाने कौन है ये - December 20, 2024
- Viral Video in Nepali Girl: इस गाने पर नेपाली औरत ने किया जबरदस्त डांस; पिंक साड़ी में लूट ली महफिल - December 20, 2024
- Actress Aabha Paul topless avatar video: एक्ट्रेस आभा पॉल का हॉट वीडियो, देखने के बाद खुद की आंखों पर नहीं होगा भरोसा - December 20, 2024