Google emergency service India Kya Hai:
गूगल ने भारत में अपनी बेहद अहम इमरजेंसी सुविधा Emergency Location Service (ELS) की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस को सबसे पहले उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है।
Emergency Location Service kya hai:अब राज्य की सीमा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन से इमरजेंसी नंबर 112 डायल करता है, तो उसकी सटीक लोकेशन सीधे सरकारी इमरजेंसी सेंटर तक पहुंच जाएगी।
112 डायल करते ही पहुंचेगी आपकी लोकेशन
इस सर्विस के शुरू होने के बाद इमरजेंसी की स्थिति में लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जैसे ही कोई एंड्रॉयड यूजर 112 पर कॉल करता है, सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से उसकी लोकेशन ट्रिगर कर देता है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय इमरजेंसी अथॉरिटी के सिस्टम से जुड़ी हुई है,
जिससे पुलिस, एम्बुलेंस और अन्य राहत सेवाएं तुरंत एक्टिव हो सकेंगी। फिलहाल यह सुविधा केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, iPhone (iOS) पर इसे अभी लागू नहीं किया गया है।
कॉल कटने पर भी नहीं रुकेगी मदद
Google ELS की सबसे खास बात यह है कि अगर इमरजेंसी कॉल किसी वजह से बीच में ही कट जाए, तब भी कॉलर की करीब 50 मीटर के दायरे तक की लोकेशन इमरजेंसी सेंटर तक पहुंच जाती है। इसके बाद उस लोकेशन पर पुलिस या मेडिकल टीम भेजी जा सकती है, जिससे समय पर मदद मिल सके।
- इसे भी पढ़ें बिना ऐलान आया Google Pixel का नया अपडेट, बैटरी और टच प्रॉब्लम होगी ठीक, Pixel फोन चलाने में आएगा डबल मजा
- साल 2026 में Google Search पर गलती से भी न करें ये 5 चीज सर्च, जेल जाने तक की आ सकती है नौबत!
- भाषा की दीवार टूटी: Google ने लॉन्च किया Live Headphone Translation फीचर, Google ने दिया बड़ा अपडेट
प्राइवेसी को लेकर क्या है व्यवस्था
गूगल ने साफ किया है कि इस सर्विस में यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। Emergency Location Service केवल इमरजेंसी कॉल या मैसेज के दौरान ही एक्टिव होती है। लोकेशन डेटा फोन से सीधे सरकारी इमरजेंसी एजेंसी तक जाता है,
इसे गूगल खुद भी एक्सेस नहीं करता। यानी आपकी लोकेशन सिर्फ मदद पहुंचाने के मकसद से इस्तेमाल होगी।
आम लोगों के लिए क्यों है यह सर्विस जरूरी
यह सुविधा खास तौर पर उन हालातों में बेहद काम आएगी, जब कोई व्यक्ति घबराहट में अपनी लोकेशन ठीक से नहीं बता पाता। कई बार इंटरनेट बंद होता है या फोन की बैटरी खत्म होने वाली होती है। ऐसे में Google ELS अपने आप लोकेशन भेजकर इमरजेंसी रिस्पॉन्स को तेज कर देती है।
उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत के बाद उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे दूसरे राज्यों में भी लागू किया जाएगा।
- और पढ़ें पढ़ाई के लिए बेस्ट टैबलेट! 12,200mAh बैटरी और AI लर्निंग के साथ आ रहा realme Pad 3, 6 जनवरी को लॉन्च
- YouTube ने लॉन्च किया अपना पहला Recap फीचर: जानें क्या है खास
- ₹15,000 से कम में ये हैं दिसंबर 2025 के बेस्ट 5G फोन – गेमिंग, कैमरा और बैटरी सब दमदार
- Breast massage benefits: डॉक्टर से जानें स्तनों को रेगुलर मसाज करने के 5 फायदे और इसका सही तरीका
- पेट के किनारे से लटक गई है चमड़ी और चर्बी? तो Side Belly Fat कम करने के लिए करें ये 2 सुपर योगासन
- YouTube Silver Button कैसे और कब मिलता है,10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई? - January 8, 2026
- Third Party Apps क्या होती हैं? फायदे, नुकसान और इस्तेमाल से पहले जानने वाली जरूरी बातें - January 8, 2026
- Instagram Reels से पैसे कैसे मिलते हैं? 10K Views पर कितनी होती है कमाई – जानकर चौंक जाएंगे - January 8, 2026