होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IPL 2026: CSK और RR के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील की चर्चा – क्या धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे नए कप्तान?

IPL 2026 CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में अब तक की सबसे चर्चित और संभावित “मेगा ट्रेड डील” को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ा समझौता हो सकता है,

IPL 2026: CSK और RR के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील की चर्चा – क्या धोनी के बाद संजू सैमसन होंगे नए कप्तान?

CSK vs RR IPL Auction 2026:जिसके तहत दोनों टीमों के सुपरस्टार खिलाड़ी अपनी टीम बदल सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

आईपीएल नीलामी से पहले हर साल की तरह इस बार भी रिटेंशन और ट्रेडिंग की चर्चाएं तेज़ हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा बड़ा है — क्योंकि इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा शामिल हैं।

धोनी के बाद की तैयारी में CSK

चेन्नई सुपर किंग्स अब भविष्य की तैयारी में जुटी है। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम को एक शांत, समझदार और अनुभवी कप्तान की तलाश है। टीम मैनेजमेंट की नज़र राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर है, जो न सिर्फ शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं बल्कि नेतृत्व की क्षमता भी दिखा चुके हैं।

CSK को लगता है कि सैमसन धोनी की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं — और इसलिए दोनों फ्रेंचाइज़ी के बीच ट्रेड की बातचीत जारी है।

राजस्थान रॉयल्स की शर्तें

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स सीधे-सीधे स्वैप डील के लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक RR इस डील में एक और खिलाड़ी को शामिल करने पर ज़ोर दे रही है। यही इस मेगा ट्रेड में सबसे बड़ी अड़चन बन रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

इसके अलावा, रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी अन्य फ्रेंचाइज़ी से भी बातचीत के विकल्प खुले रखे हैं — ताकि डील उनके पक्ष में रहे।

डील की सबसे बड़ी अड़चन — डेवाल्ड ब्रेविस

CSK-RR डील में सबसे बड़ी रुकावट बन रहे हैं डेवाल्ड ब्रेविस। रॉयल्स चाहती है कि ब्रेविस को भी इस ट्रेड पैकेज में शामिल किया जाए। ब्रेविस ने दुनिया की कई टी20 लीग्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और उन्हें “बेबी एबी डिविलियर्स” भी कहा जाता है।

जडेजा के लिए नया मोड़

अगर यह ट्रेड डील फाइनल होती है, तो यह IPL 2026 की सबसे बड़ी खबर होगी। रवीन्द्र जडेजा 2012 से CSK का अहम हिस्सा रहे हैं। जब 2016-17 में चेन्नई बैन हुई थी, तब वह दूसरी टीम में खेले थे, लेकिन बाकी लगभग 11 साल से वे चेन्नई के लिए ही खेल रहे हैं।

धोनी-जडेजा की यह जोड़ी CSK की पहचान बन चुकी है, और अगर जडेजा राजस्थान जाते हैं तो यह IPL के इतिहास की सबसे भावनात्मक ट्रेड में से एक होगी।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment