Rashmika Mandanna Old Engagement Photos: साउथ की लोकप्रिय जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने सगाई कर ली है और अब ये कपल फरवरी 2026 में शादी करने की तैयारी में है।
Vijay Deverakonda Rashmika Wedding: हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर रश्मिका की पहली सगाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन हैं रक्षित शेट्टी, जिनसे कभी रश्मिका की सगाई हुई थी, और क्यों टूटा था ये रिश्ता।
रश्मिका और विजय की सगाई पर फैंस में खुशी
‘Rashmika Mandanna Engagement News: एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लंबे समय से दोनों के रिलेशन की खबरें चर्चा में थीं और अब जब सगाई की बात सामने आई, तो चाहने वालों ने दोनों को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
हालांकि, अब तक रश्मिका या विजय ने इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विजय देवरकोंडा की टीम ने कन्फर्म किया है कि दोनों की सगाई फरवरी 2026 में होने वाली है।
वायरल हो रही रश्मिका की पुरानी सगाई की फोटो
विजय और Rashmika Mandanna की सगाई की खबरों के बीच अब एक्ट्रेस की पुरानी इंगेजमेंट फोटोज़ सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रश्मिका अपने एक्स-मंगेतर रक्षित शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों में रश्मिका अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
- संबंधित खबरें Kajol-Rani Net Worth: रानी मुखर्जी और काजोल दोनों बहनों में ज्यादा अमीर कौन हैं, जानिए दोनों की कुल संपत्ति
- Thalapathy Vijay Net Worth: साउथ सुपरस्टार की संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं एक्टर विजय
- Mahima Chaudhary Daughter Aryana: डॉल जैसी 10 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
कौन हैं Rashmika Mandanna के एक्स मंगेतर रक्षित शेट्टी?
रक्षित शेट्टी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘नम्म एरियल ओंड दिना’ फिल्म से की थी।
View this post on Instagram
उन्हें असली पहचान 2014 की सुपरहिट फिल्म ‘उलिदावारु कंदन्थे’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘गोधी बन्ना साधरणा मायकट्टू’, ‘किरिक पार्टी’, ‘अवने श्रीमन्नारायण’ और ‘777 चार्ली’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘777 चार्ली’ रही, जिसने उन्हें नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई।
एक साल में ही टूटी थी सगाई
Rashmika Mandanna और रक्षित की मुलाकात फिल्म ‘किरिक पार्टी’ (2016) के सेट पर हुई थी। ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही ऑफस्क्रीन रोमांस में बदल गई। दोनों ने 3 जुलाई 2017 को कर्नाटक के विराजपेट में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और साल 2018 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी इशूज़ की वजह से यह रिश्ता टूट गया। हालांकि, अलगाव के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान और दोस्ताना रिश्ता बनाए रखा।
अब कैसा है रिश्ता रश्मिका और रक्षित के बीच?
एक इंटरव्यू में रक्षित शेट्टी ने बताया था कि सगाई टूटने के बाद उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है। उन्होंने कहा था कि वे दोनों रेगुलर बात नहीं करते, लेकिन जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है या बर्थडे जैसे खास मौके आते हैं,
तो एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ब्रेकअप के बावजूद दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए सम्मान बरकरार है।
अब नया सफर शुरू करने को तैयार रश्मिका-विजय
Rashmika Vijay Engagement 2026: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी साउथ सिनेमा की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिनी जाती है।
दोनों को कई बार साथ देखा गया है, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा पर्सनल स्पेस में रखा। अब जब सगाई और शादी की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस बेसब्री से ‘रश्मिका-विजय वेडिंग’ का इंतजार कर रहे हैं।
- और पढ़ें Shubman Gill बने नए भारत ODI कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी | ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित
- Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
- Harmanpreet Kaur Net Worth: जानें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
- Aadhaar Card Name Update: घर बैठे 5 मिनट में आधार में नाम बदलने का आसान ऑनलाइन तरीका
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025