YouTube Premium Lite India: भारत में YouTube ने अपने यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफ़ा दिया है। अब हर कोई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का मज़ा पहले से भी सस्ते दाम में ले पाएगा। कंपनी ने भारत में YouTube Premium Lite लॉन्च कर दिया है।
YouTube Premium Lite Price: पहले जहां प्रीमियम प्लान 149 रुपये प्रति माह में मिलता था, वहीं अब Premium Lite मात्र 89 रुपये महीने में उपलब्ध होगा। यानी यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सिर्फ विज्ञापन-रहित (Ad-Free) वीडियो देखना चाहते हैं।
YouTube Premium Lite की कीमत
Premium (पुराना): ₹149/माह
Premium Lite (नया): ₹89/माह
YouTube Premium vs Premium Lite: यह कीमत बिल्कुल YouTube Student Plan के बराबर है और इसे मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी – सभी डिवाइसेज़ पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- संबंधित खबरें YouTube पर 1 मिलियन व्यूज से कितनी होती है कमाई? और क्या करें वायरल हो वीडियो!
- Free YouTube Premium: 1 साल के लिए फ्री मिल रहा यूट्यूब प्रीमियम, लेकिन करना यह काम होगा
- Instagram vs YouTube Income: किस प्लेटफॉर्म से होती है ज्यादा कमाई? जानें पूरा सच
लेकिन इसमें क्या नहीं मिलेगा?
चूंकि यह “Lite” वर्ज़न है, इसलिए इसमें कुछ लिमिटेशन भी होंगी:
YouTube Music का सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं है।
Shorts और Search Result में विज्ञापन दिखाई देंगे।
ऑफलाइन डाउनलोड और बैकग्राउंड प्ले का सपोर्ट इसमें नहीं मिलेगा।
किसके लिए फायदेमंद?
अगर आप सिर्फ लंबे वीडियो बिना Ads देखना चाहते हैं और म्यूजिक, बैकग्राउंड प्ले या डाउनलोड जैसे फीचर्स की ज़रूरत नहीं है → तो आपके लिए ₹89 का Premium Lite बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आप चाहते हैं पूरा पैकेज (YouTube Music + सभी फीचर्स) → तो फिर ₹149 वाला Premium आपके लिए सही रहेगा।
कुल मिलाकर, इस नए प्लान से यूज़र्स को भी फायदा है और YouTube को भी – यूज़र्स को सस्ता ऑप्शन मिल रहा है और YouTube को ज़्यादा सब्सक्राइबर।
- और पढ़ें GST 2.0 के बाद 10 लाख से कम में सस्ती कारें: मारुति, हुंडई और टाटा के बेस्ट ऑप्शंस
- WhatsApp को जवाब देने आया नया मेड इन इंडिया Arattai ऐप, मिलते हैं गजब के ये 5 धांसू फीचर्स
- Eyes healthy diet: आंखों की धुंधलाहट से मोबाइल मैसेज पढ़ना हुआ मुश्किल, इन सुपरफूड को डाइट का हिस्सा बनाए, धुंधली दृष्टि हो जाएगी क्लियर
- Maruti Suzuki Cars Price Cut: जीएसटी रिफॉर्म से मारुति कारें 1.29 लाख तक सस्ती, देखें नई लिस्ट
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025